Sunday, July 20, 2025
Latest:
International

पाकिस्तान में पतंग उड़ाने पर 5 साल जेल:पंजाब विधानसभा ने लगाया बैन, ₹6 लाख जुर्माने का भी प्रावधान

Share News

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मंगलवार को पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक इसे लेकर पंजाब विधानसभा ने एक बिल भी पास किया है। पतंग उड़ाते पकड़े जाने पर 3 से 5 साल की जेल या 20 लाख पाकिस्तानी रुपए (6 लाख भारतीय रुपए) का जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं। जुर्माना न भरने पर एक साल की अतिरिक्त जेल भी हो सकती है। बिल में पतंग बनाने वाले और इसे बेचने वालों के लिए भी कठोर सजा का ऐलान किया गया है। इन्हें 5 से 7 साल जेल या 50 लाख रुपए जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। जुर्माना न भरने पर 2 साल की अतिरिक्त जेल हो सकती है। इस कानून में नाबालिगों के लिए सजा का प्रावधान अलग से किया गया है। नाबालिगों को पहली बार अपराध करने पर 50 हजार रुपए और दूसरी बार में 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। तीसरी बार अपराध करने पर 2018 के जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत सजा दी जाएगी। पंजाब ने पिछले साल से पतंग उड़ाने गैर जमानती अपराध रिपोर्ट के मुताबिक लोगों में डर पैदा करने के लिए इतनी ज्यादा सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है। यह कानून हर तरह के धागे से बनी पतंग पर लागू होता है। पिछले साल अगस्त में पंजाब सरकार ने पतंग बनाने, उड़ाने और बेचने को गैर-जमानती अपराध घोषित कर दिया था। लाहौर के दूसरे शहरों में भी पतंग उड़ाने पर रोक बिल में कहा गया है कि पतंगबाजी के दौरान नुकीले मांझे के इस्तेमाल से कई जानलेवा हादसे होते हैं। यह प्रतिबंध लाहौर के अलावा अन्य शहरों में भी लागू कर दिया गया है। यह कानून बसंत उत्सव से पहले पूरे राज्य में लागू हो जाएगा। पिछले साल मार्च में फैसलाबाद में एक मोटरसाइकिल सवार का गला पतंग के मांझे से कट गया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज का कहना था कि पतंग उड़ाना एक खूनी खेल है और इसे दंडनीय अपराध बनाने का समय आ गया है। पिछले साल पतंग उड़ाने पर 3 हजार लोग गिरफ्तार हुए पिछले साल फरवरी में पंजाब में पतंग उड़ाने के आरोप में 3 हजार लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि 10 हजार से ज्यादा पतंगें जब्त की गई थी। पंजाब में पतंग उड़ाने पर सबसे पहले 2005 में बैन लगाया गया था। तब एक प्रतियोगिता के दौरान कांच के पाउडर से बने मांझे से 11 लोगों की मौत हो गई थी। भारत और पाकिस्तान में फरवरी महीने में बसंत के स्वागत में लोग पतंग उड़ाते हैं। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने इसे बहुत ज्यादा बढ़ावा दिया था। ——————————- यह खबर भी पढ़ें… नवाज वापस आ गए, तो इमरान की भी वापसी पक्की:पाकिस्तानी फौज की नरमी जरूरी, नहीं तो रिहाई मुश्किल ‘जब पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ करप्शन केस में दोषी ठहराए जाने और निर्वासन काटने के बाद वतन वापसी कर सकते हैं। फिर इमरान खान के लिए तो रास्ते खुले ही हैं। वो निश्चित तौर पर कमबैक करेंगे और PTI फिर पावर में आएगी।‘ यह खबर भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *