International

पाकिस्तान में इमरान खान के हजारों समर्थक सड़क पर उतरे:2 हफ्ते का दिया अल्टीमेटम, कहा- रिहा नहीं किया तो खुद जेल से छुड़ा लेंगे

Share News

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर रविवार देर रात जमकर बवाल हुआ। इमरान की पार्टी PTI के हजारों कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए। ये सभी राजधानी इस्लामाबाद में मवेशी मैदान में सभा के लिए जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने NOC न होने का हवाला देकर उन्हें शहर के एंट्री गेटों पर रोक दिया था। इस्लामाबाद को छावनी में तब्दील कर दिया गया। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर जमकर पथराव किया। इस्लामाबाद के एएसपी शोएब खान सहित लगभग दो दर्जन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके जवाब में पुलिस ने लाठियां बरसाईं और आंसू गैस के गोले दागे। इमरान समर्थकों ने कई जगहों पर बैरिकेडिंग उखाड़ दी। कार्यकर्ताओं ने बड़े-बड़े कंटेनरों को पलट दिया। इस दौरान पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया। लेकिन हालात काबू में नहीं आए। इसके बाद प्रशासन ने देर शाम को इस्लामाबाद में रैली की इजाजत दे दी। रैली में शहबाज सरकार को इमरान खान को रिहा करने के लिए 2 हफ्ते का अल्टीमेटम दिया गया है। खैबर पख्तूनख्वा के CM अली अमीन ने कहा कि यदि इमरान को 2 हफ्ते के भीतर रिहा नहीं किया गया तो हम खुद उन्हें रिहा करा लेंगे। उन्होंने कहा कि वे इसका नेतृत्व करेंगे और पहली गोली खाएंगे। चुनाव के बाद PTI की पहली रैली
पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव नतीजे आने के बाद इमरान खान की पार्टी की ये पहली रैली थी। इमरान की पार्टी बैन के कारण चुनाव में नहीं उतर पाई थी, उसके उम्मीदवार निर्दलीय मैदान में उतरे थे। इमरान ने भीड़ जुटाकर पीएम शहबाज शरीफ को अपनी लोकप्रियता और ताकत दिखाई है। सरकार दो महीने में दो बार रैली की मंजूरी खारिज कर दिया था। रैली के दौरान नेशनल असेंबली में PTI नेता उमर अयूब खान ने कहा कि जब तक इमरान खान को रिहा नहीं किया जाता, तब तक पार्टी चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा, “हम इमरान खान के सिपाही हैं और तब तक नहीं बैठेंगे जब तक उन्हें रिहा नहीं किया जाता।” पिछले साल अगस्त से जेल में बंद हैं इमरान
इमरान खान को पिछले साल 5 अगस्त को तोशाखाना से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बाद गिरफ्तार किया गया था। तब से वे कई मामलों में जेल में बंद हैं। रविवार को इमरान को जेल में 400 दिन पूरे हो गए हैं। फर्जी निकाह केस में इस्लामाबाद कोर्ट ने 13 जुलाई को इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को बरी कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि इन्हें फौरन रिहा किया जाए। अदालत के आदेश के 5 घंटे बाद ही नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB ) की टीम ने उन्हें तोशाखाना से जुड़े एक दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया था। ये खबर भी पढ़ें… इमरान खान और बुशरा फिर गिरफ्तार:नए तोशाखाना मामले में NAB ने जेल से किया गिरफ्तार, इद्दत मामले में कल हुए थे बरी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कल रात जेल से ही गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें तोशाखाना से जुड़े नए मामले में गिरफ्तार करने नेशनल अकाउंटेबिलिटी (NAB) की टीम अडियाला जेल पहुंची थी। कल शाम ही फर्जी निकाह केस में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को इस्लामाबाद कोर्ट ने बरी किया था। कोर्ट ने कहा था कि इन्हें फौरन रिहा किया जाए। पाकिस्तानी मीडिया हाउस जियो न्यूज के मुताबिक कोर्ट के आदेश के तुरंत बाद NAB की 2 टीम पूर्व प्रधानमंत्री और बुशरा को गिरफ्तार करने अदियाला जेल पहुंच गई थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *