Wednesday, July 23, 2025
Latest:
International

पाकिस्तान बोला- भारत 36 घंटे में हमला कर सकता है:सूचना मंत्री ने कहा- हमारे पास खुफिया जानकारी, अटैक हुआ तो जवाब देंगे

Share News

पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत उसके खिलाफ अगले 24-36 घंटों में सैन्य कार्रवाई कर सकता है। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने बुधवार देर रात को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया। तरार ने कहा कि उन्हें विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है कि भारत पहलगाम घटना के बहाने ऐसा कर सकता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार रहा है और इस संकट के दर्द को सही मायने में समझता है। हमने दुनिया में हमेशा इसकी निंदा की है। तरार ने कहा कि अगर भारत कोई सैन्य हमला करता है, तो पाकिस्तान उसका निश्चित और कड़ा जवाब देगा। उन्होंने कहा कि हम हर कीमत पर पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेंगे। मंत्री बोले- जांच से बच रहा भारत तरार ने कहा कि पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की सच्चाई का पता लगाने के लिए एक भरोसेमंद, पारदर्शी और स्वतंत्र जांच की खुले तौर पर पेशकश की है, लेकिन भारत जांच से बचना चाहता है और टकराव का रास्ता अपनाना चाहता है। इसके पूरे क्षेत्र में विनाशकारी परिणाम होंगे। पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इससे सतर्क रहना चाहिए। आगे होने वाले किसी भी खतरे और परिणाम की जिम्मेदारी पूरी तरह से भारत की होगी। इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी सोमवार को एक इंटरव्यू में कहा था कि भारत जल्द ही हमला करने वाला है। आसिफ ने कहा कि आने वाले दिन बेहद अहम होंगे। चीन और सऊदी अरब समेत कई खाड़ी मुल्क दोनों देशों के बीच चल रहे संघर्ष को रोकने की कोशिश में लगे हैं। अगर कुछ होगा तो 2-3 दिन में ही होगा। हालांकि अगले ही दिन आसिफ ने अपने बयान से पीछे हटते हुए कहा था कि उनकी बात को गलत तरीके से पेश किया गया था। हालांकि उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। PAK सेना बोली- भारत आतंकी भेज रहा वहीं, पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने मंगलवार शाम एक प्रेस ब्रीफिंग में भारत पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। शरीफ ने दावा किया कि PAK सेना 25 अप्रैल को एक पाकिस्तानी नागरिक अब्दुल मजीद को झेलम नदी के पास से गिरफ्तार किया है, जिसे जिसे भारत ने ट्रेन किया है। शरीफ के मुताबिक अब्दुल के पास 2.5 किलो का एक IED, दो मोबाइल और 70 हजार रुपए बरामद हुए हैं। सेना ने आगे अब्दुल के घर से एक भारतीय ड्रोन और 10 लाख रुपए कैश बरामद करने की बात कही। PAK का दावा- भारतीय अफसर के संपर्क था अब्दुल शरीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अब्दुल की सिकंदर के नाम के शख्स से बातचीत का एक स्क्रीनशॉट दिखाया। शरीफ ने दावा किया यह सिकंदर नाम का शख्स भारतीय सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) है, जिसका नाम सूबेदार सुखविंदर है। शरीफ ने दावा किया कि इस काम तीन भारतीय अधिकारी शामिल हैं, जो इस प्रकार हैं- 1. जम्मू-कश्मीर में कमांडिंग ऑफिसर- संदीप वर्मा (समीर) 2. सूबेदार सुखविंदर (सिकंदर) 3. सूबेदार अमित (आदिल अमन) ……………………………………….. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… पाकिस्तानी मंत्री बोले- भारत कभी भी हमला कर सकता है:कहा- पाकिस्तान पूरी तरह हाई अलर्ट पर, सेना ने संभावित भारतीय हमले की जानकारी दी पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कभी भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान पूरी तरह हाई अलर्ट पर है और हम परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेंगे, जब हमारे अस्तित्व पर सीधा खतरा होगा।’ पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *