Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Business

पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक का बाजार पर असर नहीं:सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ 80,750 के स्तर पर पहुंचा; डिफेंस शेयर चढ़े

Share News

पाकिस्तान और पीओके के भीतर देर रात की गई एयर स्ट्राइक के बाद आज 7 मई को शेयर बाजार पर असर नहीं दिख रहा है। सेंसेक्स 100 पॉइंट चढ़कर 80,750 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 50 पॉइंट की तेजी है। ये 24,400 पर कारोबार कर रहा है। आज डिफेंस और ऑटो शेयरों में तेजी है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड 2.20%, कोचीन शिपयार्ड 1.66%, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) 1.15%, भारत डायनेमिक्स 0.50% और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 0.69% चढ़े हैं। वहीं टाटा मोटर्स 4% ऊपर है। ग्लोबल मार्केट में गिरावट विदेशी निवेशकों ने 3,794 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे भारतीय बाजार में विदेशी निवेशकों (FII) की खरीदारी जारी है। कल यानी 6 मई को विदेशी निवेशकों ने 3,794.52 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। जबकि घरेलू निवेशकों ने इस दौरान -1,397.68 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। मंगलवार को 156 अंक की गिरा था बाजार कल यानी मंगलवार, 6 मई को सेंसेक्स 156 अंक गिरकर 80,641 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 82 अंक की गिरावट रही, ये 24,380 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 गिरकर बंद हुए। जोमैटो का शेयर 3.08%, टाटा मोटर्स का 2.09%, SBI का 2.01%, अडाणी पोर्ट्स और NTPC का 1.96% नीचे बंद हुए। वहीं, महिंद्रा, एयरटेल, नेस्ले इंडिया, HUL और टाटा स्टील के शेयर 2% तक चढ़कर बंद हुए। निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 गिरकर बंद हुए हैं। NSE का सरकारी बैंकों का इंडेक्स 4.84%, रियल्टी इंडेक्स 3.58%, ऑयल एंड गैस 1.79%, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.68% और मीडिया 1.51% गिरकर बंद हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *