Thursday, July 3, 2025
Latest:
International

पाकिस्तान ट्रम्प के क्रिप्टो बिजनेस का नया ठिकाना बनेगा:PM शहबाज के बेटे को मिलेगी कमान; दुबई की कंपनी नेटवर्क खड़ा कर रही

Share News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के क्रिप्टो कारोबार की गूंज अब पाकिस्तान पहुंच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रम्प और उनके परिवार द्वारा समर्थित क्रिप्टो बिजनेस का नया ठिकाना अब पाकिस्तान बनने जा रहा है। इस कंपनी की कमान खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे सलमान शहबाज के हाथों में होगी। दुबई में बनी एक संदिग्ध ब्लॉकचेन फर्म हाईलैंड सिस्टम्स के जरिए यह सारा नेटवर्क खड़ा किया जा रहा है। हाईलैंड सिस्टम्स की मदद से पाकिस्तान सरकार ब्लॉकचेन और क्रिप्टो माइनिंग तकनीक विकसित करेगी। कंपनी में ट्रम्प के बेटे एरिक ट्रम्प और पाकिस्तान के टॉप मिलिट्री कॉन्ट्रैक्टर्स भी साझेदार हैं। दरअसल, ट्रम्प के करीबी निवेशक और क्रिप्टो लॉबी पहले से ही अमेरिका में रेगुलेशन की सख्ती से नाराज हैं। ऐसे में वे ऐसे देशों की तलाश में हैं, जहां नियम ढीले हों और सत्ता से सीधा तालमेल हो। पाकिस्तान इस समय गढ़ बनकर उभरा है। आर्थिक अस्थिरता और सरकार की अमेरिका के साथ संबंध सुधारने की तत्परता जैसे कारण पाकिस्तान को ट्रम्प के कुनबे के लिए क्रिप्टो हब बनाने के लिए एक आदर्श देश बना रहे हैं। बता दें कि शहबाज सरकार क्रिप्टो को वैध करेंसी के रूप में मान्यता देने की भी योजना बना रही है। सलमान की कंपनी क्रिप्टाे माइनिंग के लिए बिजली देगी
प्रधानमंत्री शहबाज के बेटे सलमान की अगुवाई वाली एसएसई टेक्नोलॉजीज पाकिस्तान की सबसे बड़ी सोलर पैनल इंपोर्टर है। अब ये कंपनी हाईलैंड सिस्टम्स के साथ मिलकर पाकिस्तान में क्रिप्टो माइनिंग नेटवर्क तैयार करेगी। दरअसल, क्रिप्टो माइनिंग में सबसे ज्यादा खर्च बिजली का होता है। इसी समस्या के समाधान के लिए एसएसई टेक्नोलॉजीज को इस नेटवर्क का अहम भागीदार बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी पाकिस्तान के सिंध और बलूचिस्तान में सोलर फर्म स्थापित करेगी, जिनकी बिजली से माइनिंग ऑपरेशंस को चलाया जाएगा। पाकिस्तान क्रिप्टो अपनाने के मामले में अभी दुनिया में नौवें नंबर पर है। अमेरिका से क्रिप्टो ब्लॉकचेन और माइनिंग तकनीक विकसित करने को लेकर हुई डील के बाद इसमें और बढ़त के आसार हैं। डील वाली कंपनी में ट्रम्प कुनबे की 60% हिस्सेदारी ​​​​​​​
वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल (WLF) ने शहबाज सरकार द्वारा गठित पाकिस्तान क्रिप्टो काउं​सिल (PKK) से डील की है। WLF में ट्रम्प कुनबे की 60% हिस्सेदारी है। ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के कुछ महीने पहले ही यह कंपनी लॉन्च हुई थी। WLF ने मार्च में यूएसडी1 नामक स्टेबलकॉइन लॉन्च किया, जो 18 हजार करोड़ के मार्केट कैप तक पहुंच गया है। WLF में ट्रम्प खुद चीफ क्रिप्टो एडवोकेट हैं। उनके बेटे एरिक भी शीर्ष पोस्ट पर हैं। इसके अलावा ट्रम्प परिवार की कंपनियों के पास ट्रम्प मीमकॉइन का 80% हिस्सा भी है, जिसकी वर्थ एक लाख करोड़ तक पहुंच चुकी है। ट्रम्प की पत्नी मेलानिया भी अलग मीमकॉइन लॉन्च कर चुकी हैं। उन्होंने ने ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद जनवरी में एक क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च की थी।वहीं, बेटे एरिक, दामाद जेरेड कुश्नर ने भी क्रिप्टो में बड़ा निवेश है। ट्रम्प कुनबे का क्रिप्टो में दांव अब उनके अचल संपत्तियों का बड़ा हिस्सा हो गया है।​​​​​​​ …………………………………. डोनाल्ड ट्रम्प से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… ट्रम्प के बेटे ने पिता को सीजफायर का क्रेडिट दिया:कहा- अमेरिका की वजह से दुनिया सुरक्षित; पाकिस्तान में जश्न की रात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे ट्रम्प जूनियर ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का क्रेडिट पिता को दिया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट लोग बातचीत की टेबल पर हैं और अमेरिका की वजह से दुनिया एक सुरक्षित जगह है। पूरी खबर पढ़ें.. राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रम्प के साथ मेलानिया ​​​​​​​सिर्फ 14 दिन साथ रहीं, बोलीं- मां की जिम्मेदारी निभाना प्राथमिकता डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रम्प के तेवर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर तीखे हैं, लेकिन उनके निजी जीवन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। ट्रम्प को राष्ट्रपति बने 110 दिन बीत चुके हैं, लेकिन मेलानिया ने इनमें से सिर्फ 14 दिन ही व्हाइट हाउस में बिताए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *