Tuesday, April 29, 2025
Latest:
International

पाकिस्तान का भारत पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप:PAK सेना बोली- भारत आतंकी भेज रहा; चैट के स्क्रीनशॉट दिखाए

Share News

पाकिस्तानी सेना ने भारत पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ मंगलवार शाम एक प्रेस ब्रीफिंग की। इस ब्रीफिंग में शरीफ ने दावा किया कि PAK सेना 25 अप्रैल को एक पाकिस्तानी नागरिक अब्दुल मजीद को झेलम नदी के पास से गिरफ्तार किया है, जिसे जिसे भारत ने ट्रेन किया है। शरीफ के मुताबिक अब्दुल के पास 2.5 किलो का एक IED, दो मोबाइल और 70 हजार रुपए बरामद हुए हैं। सेना ने आगे अब्दुल के घर से एक भारतीय ड्रोन और 10 लाख रुपए कैश बरामद करने की बात कही। PAK का दावा- भारतीय अफसर के संपर्क था अब्दुल शरीफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अब्दुल की सिकंदर के नाम के शख्स से बातचीत का एक स्क्रीनशॉट दिखाया। शरीफ ने दावा किया यह सिकंदर नाम का शख्स भारतीय सेना में जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर (JCO) है, जिसका नाम सूबेदार सुखविंदर है। शरीफ ने दावा किया कि इस काम तीन भारतीय अधिकारी शामिल हैं, जो इस प्रकार हैं- 1. जम्मू-कश्मीर में कमांडिंग ऑफिसर- संदीप वर्मा (समीर) 2. सूबेदार सुखविंदर (सिकंदर) 3. सूबेदार अमित (आदिल अमन) रिपोर्ट- पाकिस्तान पर हमले की तैयारी में दिख रहा है भारत कश्मीर में पिछले हफ्ते हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। दुनिया भर में कई बड़े संकट चल रहे हैं, इसलिए इस खतरे पर अंतरराष्ट्रीय ध्यान कम है। भारत अब पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई का आधार तैयार करता दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले के बाद अब तक दर्जन भर से ज्यादा देशों के नेताओं से बात की है। दिल्ली में 100 देशों के राजनयिकों को विदेश मंत्रालय में बुलाकर जानकारी दी गई। लेकिन भारत का मकसद तनाव कम करना नहीं, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए दुनिया को तैयार करना लगता है। मोदी ने साफ कहा है कि आतंक के ठिकाने नष्ट किए जाएंगे और हमले का बदला लिया जाएगा। सीमा पर दोनों देशों के बीच हल्की गोलीबारी भी हो रही है। कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है और सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है। भारत-पाक में सैन्य कार्रवाई से हालात बिगड़ सकते हैं भारत ने पाकिस्तान जाने वाली नदियों के पानी को रोकने की भी चेतावनी दी है। पाकिस्तान के राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है। पाकिस्तान ने भी जवाबी कदम उठाते हुए भारत के साथ कुछ संधियों से अलग होने की बात कही है। भारत और पाकिस्तान दोनों के पास परमाणु हथियार हैं, इसलिए किसी भी सैन्य कार्रवाई से हालात तेजी से बिगड़ सकते हैं। लेकिन इस बार भारत पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बहुत कम है, और भारत ने हाल के वर्षों में अपनी आर्थिक और कूटनीतिक ताकत बढ़ने के साथ पहले से ज्यादा आक्रामक रुख अपनाया है। ईरान और सऊदी अरब ने दोनों देशों से बातचीत की है, संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ ने शांति की अपील की है, लेकिन अमेरिका जैसे बड़े देश दूसरी समस्याओं में उलझे हैं। भारत इसे अपने पक्ष में मान रहा है। एक्सपर्ट बोले- सैन्य कार्रवाई के अलावा विकल्प नहीं डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार ने भी भारत के आतंकवाद के खिलाफ कदमों का समर्थन किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि 2019 की तरह भारत कोई बड़ा जवाबी हमला कर सकता है। उस वक्त भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एयरस्ट्राइक की थी। अब माना जा रहा है कि भारत इस बार कुछ अलग करने की योजना बना रहा है। पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन का कहना है कि मोदी सरकार के पास अब सैन्य कार्रवाई करने के अलावा ज्यादा विकल्प नहीं बचे हैं, क्योंकि वह पहले भी 2016 और 2019 में ऐसा कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *