Monday, July 21, 2025
Latest:
International

पाकिस्तानी संसद का विशेष सत्र आज:भारत से बॉर्डर पर जारी तनाव को लेकर चर्चा हो सकती है

Share News

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भारत के साथ बढ़ते तनाव के बीच सोमवार को नेशनल असेंबली (संसद) का विशेष सत्र बुलाया है। शाम 5 बजे होने वाले इस सत्र में भारत-पाकिस्तान सीमा पर मौजूदा स्थिति पर चर्चा हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान सरकार वर्तमान स्थिति को लेकर भारत सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश कर सकती है। भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए कई बड़े फैसले लिए, जिनके तहत सिंधु जल समझौता स्थगित करना और पाकिस्तानी नागरिकों के लिए लॉन्ग टर्म वीजा रद्द करना शामिल है। पाकिस्तान ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई इससे पहले कल यानी रविवार को पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर जानकारी देने के लिए रविवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। अभी इस बैठक के मुद्दे सामने नहीं आए हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को देश सुरक्षा स्थिति के बारे में बताया। रेडियो पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वदलीय बैठक में अलग-अलग डिप्लोमैटिक मुद्दों पर पाकिस्तान की स्थिति और किसी भी हालात में पाकिस्तानी सेना की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। UNSC में जल्द हो सकती है भारत-पाक मुद्दे पर मीटिंग संयुक्त राष्ट्र में ग्रीस के पर्मानेंट मेंबर इवानगेलोस सेकेरीस ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मसले पर जल्द मीटिंग हो सकती है। उन्होंने कहा कि इसमें देर होने से अच्छा है कि यह पहले ही हो जाए। इससे दोनों देशों के बीच तनाव कम किया जा सकता है। भारत ने चिनाब नदी का पानी रोका पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि सस्पेंड करने के बाद भारत ने रविवार को चिनाब नदी का पानी रोक दिया। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू के रामबन में बने बागलिहार बांध से चिनाब का पानी रोका गया है। वहीं कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की प्लानिंग चल रही है। उधर एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक PM और एयरचीफ मार्शल के बीच पहलगाम हमले को लेकर बातचीत हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि, रक्षा मंत्री के तौर पर मेरी जिम्मेदारी है कि भारत पर बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप (देशवासी) जो चाहते हैं वह निश्चित रूप से होगा। पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों में तनाव जारी 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमला हुआ। इसमें भारत के 26 आम नागरिक मारे गए थे, जिसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाई कई बड़े फैसले लिए हैं। दोनों देशों के बीच व्यापार बंद हो गया है। दोनों ने एक दूसरे लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। LoC पर लगातार गोलीबारी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *