Entertainment

पाकिस्तानी शो ‘हमसफर’ को स्टेज पर प्रेजेंट करेंगे महेश भट्‌ट:भारत-पाक के बीच कल्चरल एक्टिविटी को बढ़ावा देंगे, हम टीवी से जारी है बातचीत

Share News

फवाद खान और माहिरा खान स्टारर पाकिस्तानी सीरीज ‘हमसफर’ को जल्द ही भारत में स्टेज करने की तैयारी की जा रही है। यह फिल्ममेकर महेश भट्ट का इनिशिएटिव है। इसके लिए उन्होंने पाकिस्तान के हम टीवी की क्रिएटिव हेड और सीईओ मोमिना दुरैद से बातचीत की और उनकी सहमति ली। इस स्टेज अडैप्टेशन को भारत-पाक कोलैबोरेशन के अंतर्गत किया जाएगा जिसका मकसद आर्ट और कल्चर को प्रमोट करना है। इस बारे में दैनिक भास्कर से बात करते हुए थिएटर और फिल्म एक्टर इमरान जाहिद ने अधिक जानकारी दी। जाहिद इस प्ले के प्रेजेंटर और क्रिएटिव हैड भी हैं। दोनों पक्षों में प्रोजेक्ट को लेकर सहमति
इमरान ने बताया, ‘हमने पाकिस्तान के हम टीवी से ‘हमसफर’ के स्टेज अडैप्टेशन राइट्स हासिल करने के लिए संपर्क किया था। हम अभी मोमिना दुरैद से इस बारे में बात कर रहे हैं। वो इस शो की क्रिएटर भी थी। दोनों पक्ष इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने पर सहमत हो गए हैं।’ हाई कोर्ट के फैसले के बाद भट्‌ट साहब ने लिया फैसला
इमरान ने आगे कहा, ‘हम भट्‌ट साहब के साथ प्ले करते रहते हैं। पहले भी हमने ‘मिलने दो’ नाम से एक प्ले करने की कोशिश की थी पर उस वक्त ऐसे हालात नहीं थे कि उसे किया जा सके। अभी कुछ वक्त पहले हाई कोर्ट का फैसला आया था कि किसी भी तरह के आर्ट और कल्चर को हमे बैन नहीं करना चाहिए। तो फिर भट्‌ट साहब के सजेशन पर हमने हम टीवी के साथ रास्ता कायम किया।’ हमने हम टीवी की फाउंडर से बात की
हमने हम टीवी की प्रेसिडेंट और फाउंडर सुल्ताना सिद्दीकी से बात की। फिर हमने उन्हें अपना कॉन्सेप्ट बताया कि हम इसे किसी कमर्शियल एक्टिविटी नहीं बल्कि सिग्नेचर प्ले के तौर पर करना चाहते हैं। भट्ट साहब का मकसद है कि इससे दोनों देशों के बीच की कल्चरल एक्टिविटी को बढ़ावा मिले। मोमिना दुरैद और भट्‌ट साहब का इनिशिएटिव है: इमरान
फिर हमने उनकी टीम से काफी डिटेल में बात की कि कैसे इस प्ले को किया जा सकता है। किस तरीके से उनकी इन्वॉल्वमेंट क्रिएटिव होगी। अंत में हमने इस शो की क्रिएटिव मोमिना दुरैद से बात की। तो कुल मिलाकर यह कोशिश मोमिना दुरैद और भट्‌ट साहब की ही है। प्रिंसिपली हम तैयार हैं इसके लिए पर ऑफिशियली कुछ फॉर्मेलिटीज में वक्त लगेगा। जैसे ही वो पूरी हो जाएंगी तो हम ऑफिशियली अनाउंस करेंगे। हम इस नाटक को देश में 5 जगहों पर परफॉर्म करेंगे। उम्मीद है इससे पॉजिटिव मैसेज जाए
उम्मीद करते हैं कि इस नाटक से एक पॉजिटिव मैसेज जाएगा क्योंकि भट्‌ट साहब का कहना है ऐसी कोई भी कल्चरल एक्टिविटी जो दोनों देशों को बांधे वो हमेशा उसके लिए तैयार रहते हैं। इस नाटक को भी महेश भट्‌ट ही प्रेजेंट करेंगे।’ पिछले साल हाई कोर्ट ने हटा दिया था बैन
पिछले साल एक ऐतिहासिक फैसले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने भारतीय नागरिकों, कंपनियों और संगठनों पर पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था। डॉन के अनुसार, एक डिविजन बेंच ने कहा कि इस याचिका में कोई दम नहीं है और यह सांस्कृतिक सद्भाव, एकता और शांति को बढ़ावा देने में रोड़ा साबित होगी।’ हाई कोर्ट द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस याचिका को खारिज करते हुए याचिकाकर्ता को इस मुद्दे पर छोटी सोच न रखने की सलाह दी थी। 2019 में पाकिस्तानों कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगा था
हाई कोर्ट का यह कदम ‘हमसफर’ के स्टेज प्रोडक्शन की घोषणा में विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा क्योंकि ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने 2019 में पुलवामा हमलों के बाद भारत में पाकिस्तानी अभिनेताओं व कलाकारों के काम करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। इससे पहले, 2016 में भी इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने दोनों देशों के बीच तनाव के कारण पाकिस्तानी अभिनेताओं, गायकों और तकनीशियनों को भारत में काम करने से प्रतिबंधित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *