Sunday, December 22, 2024
Latest:
Entertainment

पाकिस्तानी मॉडल नायाब नदीम, जिनकी बिना कपड़ों के लाश मिली:नाजायज संबंधों और पेशे से नाराज था सौतेला भाई, नशीली दवा खिलाई फिर बेहोश कर गला घोंटा

Share News

अगर हम आपसे कहें कि हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हर हफ्ते ऑनर किलिंग के नाम पर 22 लोग या कहें कि लड़कियां जान गंवा देती हैं तो क्या आप यकीन करेंगे? ये आंकड़े पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग के हैं, जिनके मुताबिक पाकिस्तान में 2004-16 के बीच 15222 ऑनर किलिंग हुईं, यानी सालाना 1170 और हर हफ्ते 22, रोजाना करीब 3। ये आंकड़े जानना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि आज हम आपको पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस नायाब नदीम की कहानी सुनाने जा रहे हैं, जिन्हें गैरत और इज्जत के नाम पर कत्ल कर दिया गया। नायाब का शव ऐसी हालत में मिला कि दुनियाभर में पाकिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा की बुरी स्थिति पर चर्चा हुई। नायाब नदीम, जो पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की एक उभरती कलाकार थीं, लेकिन उन्हें सिर्फ इस बात पर जान गंवानी पड़ी क्योंकि उनके आसपास के लोगों को लगा कि वो उनकी इज्जत पर खतरा हैं। आज अनसुनी दास्तान के 3 चैप्टर्स में पढ़िए पाकिस्तानी एक्ट्रेस नायाब नदीम की संघर्ष, साजिश और कत्ल की सिहरन पैदा करने वाली कहानी- 11 जुलाई 2021 दोपहर का वक्त था। लाहौर पुलिस के पास एक शख्स की कॉल आई। उसने अपनी पहचान मोहम्मद नासिर बताते हुए कहा कि वो अपनी बहन नायाब नदीम से मिलने घर पहुंचा था। उसने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला, हालात संदिग्ध लगने पर वो दूसरे रास्ते से अंदर गया तो बहन की लाश फर्श पर पड़ी मिली। उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। घटना की जानकारी मिलते ही लाहौर पुलिस DHA (डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी) के फेज-5 में पहुंच गई। मंजर वाकई डरावना था। घर पूरी तरह बेतरतीब था और शव नग्न अवस्था में मिला। लड़की की बॉडी पर कोई कपड़ा नहीं था। शुरुआती पूछताछ में पुलिस को सूचित करने वाले नासिर ने बताया कि 29 साल की मृतक नायाब नदीम उसकी सौतेली बहन है। वो अकेले डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी के घर में रहती थी और मॉडलिंग, एक्टिंग करती थी। कौन थीं नायाब नदीम? नायाब नदीम का जन्म 1992 में पाकिस्तान में हुआ था। बचपन से दिखने में बेहद खूबसूरत नायाब को मनोरंजन की दुनिया में खासी दिलचस्पी थी। नायाब के परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उनके पिता ने दूसरी शादी की थी, जिससे उन्हें दो सौतेले भाई नासिर और अहमद भी थे। शुरुआती पढ़ाई के बाद ही नायाब नदीम ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। हालांकि उनके रूढ़िवादी परिवार के लिए मॉडलिंग एक असभ्य पेशा था। यही वजह रही कि नायाब का परिवार उनके पेशे के सख्त खिलाफ था। परिवार चाहता था कि नायाब शादी कर घर बसा लें, लेकिन आजाद ख्याल वाली नायाब मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में कामयाबी हासिल कर आत्मनिर्भर बनना चाहती थीं। जब घर में आए दिन नायाब और उनके परिवार के बीच अनबन बढ़ने लगी, तो एक रोज नायाब ने पिता का घर छोड़कर लाहौर के DHA (डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी) के फेज-5 में घर खरीद लिया और अकेले रहने लगीं। वो कम मौकों पर ही परिवार से मिलती थीं। त्योहार या बाकी कामों के लिए उनके घरवाले भी कभी-कभी ही उनसे मिलने आया करते थे। उनके सौतेले भाई भी कभी-कभार ही मदद मांगने घर आते थे। दुबई गए हुए थे भाई, लौटे तो नायाब ने मिलने के लिए घर बुलाया था नायाब की हत्या की जानकारी पुलिस को देने वाले नासिर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनका अक्सर सौतेली बहन के घर आना-जाना होता रहता था। वो कुछ दिनों पहले ही परिवार के साथ दुबई गए थे, जब वो लौटे तो उन्होंने नायाब से संपर्क किया। नायाब ने उन्हें 11 जुलाई 2021 को दोपहर में मिलने बुलाया था। घर के बाहर खड़ी नायाब की कार देखकर हुआ अनहोनी का एहसास दिए गए समय पर वो नायाब से मिलने पहुंचे थे, लेकिन देर तक दरवाजे की घंटी बजाने के बावजूद नायाब ने दरवाजा नहीं खोला। उन्होंने घर के बाहर से नायाब को कई कॉल्स भी किए, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। जब वो लौटने को हुए तो उनकी नजर घर के बाहर खड़ी नायाब की कार पर पड़ी। आमतौर पर नायाब अपनी कार से ही निकला करती थीं, ऐसे में उन्हें हालात खटकने लगे। हालात संदिग्ध लगने पर नासिर ने दरवाजा तोड़ा और अंदर दाखिल हुए तो मंजर देख वो दहल उठे। उनकी बहन फर्श पर पड़ी हुई थी और जिस्म पर एक कपड़ा भी नहीं था। उन्होंने तुरंत शरीर ढंककर पास जाकर तफ्तीश की तो पाया कि नायाब की सांसें थम चुकी थीं। जांच के दौरान बाथरूम की खिड़की टूटी हुई मिली पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि नायाब के घर के बाथरूम की खिड़की टूटी हुई है। इससे पुलिस ने अंदाजा लगाया कि लुटेरे नायाब के घर में दाखिल हुए होंगे, लेकिन उनके द्वारा विरोध किए जाने पर लुटेरों ने कत्ल और रेप को अंजाम दिया होगा। नायाब के घर से एक चाकू और ड्रग भी बरामद हुई। जिस जगह नायाब की लाश मिली, वहीं पास में उनका दुपट्टा भी पड़ा हुआ था। पुलिस ने नायाब के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और फोरेंसिक टीम ने पूरे घर को बारीकी से स्कैन किया। पोस्टमॉर्टम के बाद नायाब का शव उनके पिता और सौतेले भाइयों को सौंप दिया गया। एक ही इलाके में हुईं दो मिलती-जुलती हत्याएं नायाब नदीम जिस डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी के फेज-5 में रहती थीं, उस जगह चंद हफ्तों पहले ही एक ब्रिटिश-पाकिस्तानी माहिरा की हत्या हुई थी। 25 साल की महिला भी उस इलाके में अकेले रहती थी। दोनों कत्ल में काफी कुछ मिलता-जुलता था। माहिरा मर्डर केस में भी पुलिस के हाथ खाली थे, ऐसे में पुलिस ने ये मानते हुए जांच आगे बढ़ाई कि शायद ये सीरियल किलिंग का मामला होगा, जिसमें लुटेरे अकेले रहने वाली महिलाओं को टारगेट कर उनका कत्ल करते होंगे। सीसीटीवी कैमरे में घर की रेकी करता दिखा अज्ञात शख्स इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी स्कैन किया जा रहा था। सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि एक शख्स नायाब के घर के आसपास बार-बार दिख रहा था। हालांकि कैमरा क्वालिटी खराब होने पर उस शख्स का चेहरा साफ नहीं हो पाया। चंद दिन ही बीते थे कि पुलिस सीरियल किलिंग की जांच के दौरान डेड एंड पर आकर रुक गई। दरअसल, माहिरा मर्डर केस सुलझ गया था। माहिरा के दो दोस्तों ने उनके कत्ल की जिम्मेदारी ली। हालांकि जब उनसे नायाब नदीम की हत्या के बारे में पूछताछ की गई, तो उन्होंने इससे ताल्लुक होने से साफ इनकार कर दिया। इसी बीच आई नायाब की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने भी पुलिस को चिंता में डाल दिया। उनकी मौत गला घोंटे जाने से हुई थी और मौत से पहले उनकी कातिल से देर तक झड़प हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये थी कि नायाब नदीम का शारीरिक शोषण नहीं हुआ था। अब सबसे बड़ा सवाल ये था कि अगर रेप नहीं हुआ तो उनके कपड़े क्यों उतारे गए। पिछले दो एंगल में खाली हाथ रहने के बाद पुलिस ने नायाब नदीम की पारिवारिक और निजी जिंदगी के बारे में तफ्तीश शुरू की। उनसे जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि नायाब नदीम का उनके सौतेले भाइयों से अक्सर झगड़ा होता था। जबकि जब भाइयों से पूछताछ की गई तो वो झगड़े की बात से साफ मुकर गए। जब मोबाइल रिकॉर्ड खंगाले गए तो सामने आया कि मौत से पहले नायाब ने किसी से बातचीत नहीं की थी, वहीं दूसरी तरफ उनके भाई की लोकेशन पुलिस को सूचित किए जाने से कई घंटों पहले तक नायाब के घर के आसपास ही थी। शक के आधार पर पुलिस ने नायाब के सौतेले भाई नासिर को रिमांड पर लिया। कई घंटों तक वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन सख्ती करने पर आखिरकार नासिर टूट गया। उसने अपने इकबाल-ए-जुर्म में पुलिस से कहा कि उसे नायाब नदीम के मॉडलिंग और एक्टिंग करने पर आपत्ति थी। उसने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वो अपना पेशा छोड़ने को राजी नहीं थीं। नासिर ने बताया कि नायाब के कई अलग-अलग लोगों से संबंध थे, जिससे उसके परिवार पर दाग लग रहा था। समाज में बदनामी होने के डर से नासिर ने नायाब का कत्ल करने की साजिश रची। कैसे सौतेले भाई ने की हत्या, क्यों उतारे गए कपड़े? दुबई से लौटने के बाद नासिर ने सौतेली बहन नायाब से संपर्क किया और बहाने से उनके घर आने की बात कही। दोपहर को नासिर घर पहुंचा, उसने दोबारा नायाब के अवैध संबंधों की बात छेड़कर बहस शुरू कर दी। हालांकि वो उनके घर हत्या की साजिश के तहत पहुंचा था। उसने नायाब के खाने में नशीली दवा मिलाई, जिसे खाकर वो बेहोश हो गईं। नासिर ने उन्हीं के दुपट्टे से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। नासिर ने हत्या को लूट और रेप का रूप देने के लिए अपनी ही बहन के शरीर से पूरे कपड़े उतारे। कुछ देर बाद वो घर को अंदर से लॉक कर बाथरूम की खिड़की तोड़कर बाहर निकला और फिर पुलिस को इत्तला दी। पंजाब पुलिस के स्पोक्सपर्सन राना आरिफ ने पीटीआई को नायाब नदीम के ब्लाइंड मर्डर केस के सॉल्व होने की जानकारी देते हुए ये भी बताया कि हत्यारा नासिर, नायाब के घर पर कब्जा भी करना चाहता था। ऑनर किलिंग के मामले में सबसे बदतर पाकिस्तान की स्थिति दुनिया भर में हर साल 5 हजार ऑनर किलिंग्स होती हैं। इनमें से लगभग 20% मामले भारत में होते हैं। ऑनर किलिंग के मामले में पड़ोसी देश पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड सबसे खराब है। पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अकेले 2021 में ही ऐसी 450 से अधिक घटनाएं दर्ज की गईं। पाकिस्तान में 2004 और 2016 के बीच 15,222 हत्याएं हुई। यानी हर साल 1170 और हर हफ्ते 22 हत्याएं हो रही हैं। ये आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है। इसे रोकने की काफी कोशिशें भी हुईं, लेकिन ये तमाम कोशिशें अभी तक नाकाफी साबित हुई हैं। पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच की हत्या के बाद कानून में सख्ती हुई थी साल 2016 में पाकिस्तान की मशहूर मॉडल और इन्फ्लूएंसर कंदील बलोच के भाई ने ऑनर किलिंग के नाम पर उनकी हत्या की थी। कंदील बलोच की हत्या की चर्चा से दुनियाभर में पाकिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाए गए थे, जिसके चलते साल 2016 में ऑनर किलिंग रोकने के लिए पाकिस्तान में सख्त कानून भी पेश किया गया था। इस कानून में ऑनर किलिंग के दोषी को मौत की सजा तक का प्रावधान था, लेकिन कट्टरपंथियों के दबाव में तमाम संशोधनों के बाद ये कानून कमजोर हो गया। ………………………………………………………………. फिल्मी सितारों और मनोरंजन से जुड़ी शख्सियतों की ये अनसुनी दास्तानें भी पढ़िए- पाकिस्तानी किम कार्दशियन थीं कंदील बलोच:भाई ने बदनामी होने पर गला घोंटा, ऐलान किया था T-20 में भारत को हराया तो स्ट्रिप डांस करूंगी पाकिस्तान के छोटे से गांव की कंदील ने कभी मशहूर होने का ख्वाब देखा था। अपनी छोटी बहनों से वो अक्सर कहा करती थीं- “देखना बड़ी होकर हीरोइन बनूंगी और सारे शौक पूरे करूंगी, पूरी दुनिया मुझे जानेगी।” बीतते सालों के साथ कंदील ने ये ख्वाब सच कर दिखाया, लेकिन अफसोस वो अपना सपना पूरा होते देखने के लिए इस दुनिया में नहीं रहीं। पाकिस्तान की किम कार्दशियन कही जाने वालीं कंदील ने कम उम्र में ही नाम, दौलत, शोहरत हासिल की, लेकिन इसके साथ उनके हिस्से कई विवाद भी आए। पूरी खबर पढ़िए… मॉडल तामी आनंदन, जिसने शक में BF की हत्या की:खून से लथपथ बॉयफ्रेंड का तड़पते हुए वीडियो बनाकर लीक किया, फिर हॉस्पिटल छोड़कर भागी 12 मार्च 2024 का दिन था। जगह थी मलेशिया और वक्त था सुबह 9 बजे का। मलेशिया के कुआला लंगट जिले की पुलिस के पास एक कॉल आया। कॉल करने वाली महिला ने अपना परिचय साइबर जाया हॉस्पिटल की स्टाफ मेंबर के रूप में दिया। महिला ने कहा कि आज सुबह करीब 7 बजे एक लड़की खून से लथपथ शख्स को अस्पताल लेकर आई थी। उस लड़के की हालत बेहद नाजुक थी। हाथ और जांघों में कई गहरे घाव थे, जिनसे लगातार बेताहाशा खून रिस रहा था। पूरी खबर पढ़िए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *