Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

पाकिस्तानी मीडिया चैनल ने दी भारत को चुनौती:कहा- दिलजीत के साथ हानिया आमिर हैं, जो मर्जी कर लें फिल्म रिलीज होगी, उसके पीछे पड़ गए हैं

Share News

दिलजीत दोसांझ ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ सरदार जी 3 में काम किया है, जो ओवरसीज 27 जून को रिलीज हो रही है। भारत में फिल्म पर बैन लगा दिया गया है और दिलजीत पर देशद्रोह के आरोप लग रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया चैनल्स में बढ़-चढ़कर इस बात पर भारत पर तंज कसा जा रहा है। हाल ही में एक पाकिस्तानी चैनल ने दिलजीत की तारीफ करते हुए भारत को चुनौती दे डाली है। पाकिस्तानी टीवी प्रेजेंटर नादिया खान ने 365 न्यूज चैनल के मॉर्निंग शो राइज में दिलजीत दोसांझ की तारीफ करते हुए कहा है कि सिख किसी से नहीं डरते। उन्होंने कहा, हानिया आमिर और दिलजीत दोसांझ की फिल्म कई रूमर्स, कंट्रोवर्सी के बीच बन गई। इंडिया-पाकिस्तान टेंशन के बीच कहा गया था कि फिल्म री-शूट करें कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस तो नहीं आ सकती फिल्म में। उसके बाद खामोशी थी, लेकिन अब ये फिल्म रिलीज हो रही है 27 जून को पाकिस्तान की हानिया आमिर के साथ। कर लो जो करना है। वाह। भाई सिख भाई हैं, प्रोड्यूसर सारे सिख हैं, एक्टर सिख हैं। डरते किसी से नहीं हैं। इस बीच उनके साथी प्रेजेंटर जोहेब हसन ने कहा, सिख कम्युनिटी तो पहले ही वहां (भारत में) रेसिस्ट कर रही है। उन्होंने एक मूवी बनाई है, तो आप कौन होते हैं। आगे नादिया खान ने कहा, फिल्म रिलीज हो रही है। मैं तो कहती हूं इनकी स्ट्रेटजी कमाल थी। खामोशी रखी, कुछ नहीं बोला। उसके बाद सबको यही लगा कि हानिया को फिल्म से हटा दिया गया है। दिलजीत चुप था, लेकिन अब जब ट्रेलर आया है सरदार जी 3 का तो उसमें हानिया आमिर इतनी हैं, थोड़ी नहीं हैं, बहुत ज्यादा हैं, वो हर जगह हैं। और इंडिया में बॉयकॉट दिलजीत दोसांझ चल रहा है, जो उनका सबसे बड़ा स्टार है। उसके पीछे पड़ गए हैं। कह रहे हैं वो गद्दार है और बहुत स्ट्रॉन्ग रिएक्शन सामने आ रहा है। जो मर्जी कर लें, फिल्म रिलीज होगी। मेरी ख्वाहिश है कि ये पाकिस्तान में रिलीज हो। बताते चलें कि फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर 23 जून को रिलीज हुआ है। इसके बाद से ही दिलजीत पर देशद्रोह के आरोप लग रहे हैं। हाल ही में FWICE (फिल्म फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एंप्लॉयज) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेटर लिखकर दिलजीत समेत फिल्म से जुड़े मेकर्स और प्रोड्यूसर्स की नागरिकता रद्दा करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ हानिया आमिर को पाकिस्तान में दिलजीत के साथ काम करने पर जमकर तारीफें मिल रही हैं। विवादों से बचने के लिए मेकर्स ने फिल्म को भारत नहीं बल्कि ओवरसीज रिलीज करने का फैसला किया है। इस पर दिलजीत का भी बयान सामने आया है। बीबीसी एशियन नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, जिसमें उन्होंने हानिया आमिर के साथ काम करने पर पहला रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा है, जब ये फिल्म बनी थी, तब सिचुएशन ठीक थी। जब हमने फरवरी में शूट की, तब सिचुएशन ठीक थीं। बहुत सी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं। प्रोड्यूसर्स ने तय किया कि ये जाहिर तौर पर इंडिया में रिलीज नहीं होगी, तो इसे ओवरसीज रिलीज करते हैं। उनके दिमाग में था कि नुकसान तो होगा ही, क्योंकि एक टेरटरी आप हटा रहे हैं। आगे दिलजीत ने कहा, जब मैंने फिल्म साइन की थी, तब तो सब ठीक था। अब सिचुएशन हमारे हाथ में नहीं है। वो बाहर रिलीज करना चाहते हैं तो मैं उनके साथ हूं। हानिया आमर के साथ काम करने पर दिलजीत ने कहा- वो बहुत प्रोफेशनल हैं। जब हम काम कर रहे थे, तो इतना टाइम नहीं था। मैं उनके काम की बहुत इज्जत करता हूं। मैं हमेशा हर किसी की प्राइवेसी की इज्जत करता हूं। मैं खुद बहुत प्राइवेट हूं, तो मैं दूसरों को भी स्पेस देता हूं। खासकर लड़कियों की। हमारी टू द पॉइंट ही बात होती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *