Wednesday, July 9, 2025
Latest:
Entertainment

‘पाकिस्तानी ड्रामा ‘शेर’ ने चुराया रणवीर-दीपिका की फिल्म का सीन?:सोशल मीडिया पर यूजर्स ने किया ट्रोल, बोले- लो बजट वाले राम और लीला

Share News

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में इस घटना को लेकर गुस्सा है। इस बीच एक नया पाकिस्तानी ड्रामा ‘शेर’ रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि इस शो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के एक सीन की हूबहू नकल की गई है। पाकिस्तानी एक्टर्स दानिश तैमूर और सारा खान के नए ड्रामा ‘शेर’ का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। इसमें दोनों कलाकार बंदूकें थामे एक-दूसरे की ओर निशाना साधे दिखाई दे रहे हैं, जिससे कहानी में रोमांच और टकराव दोनों का अंदाजा लगाया जा सकता है। टीजर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन सामने आने लगे। उनका मानना है कि इस सीन की झलक बॉलीवुड फिल्म ‘राम लीला’ से मिलती-जुलती है, जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ड्रामा की कहानी भी प्यार और दुश्मनी के इर्द-गिर्द घूमती दिख रही है, जहां दो लोग एक-दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं, लेकिन उनके परिवारों के बीच गहरी रंजिश है। इसी समानता के कारण कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इसे अब फिल्म की कॉपी बता रहे हैं। बैन लगते ही बिगड़े पाकिस्तानी एक्टर्स के बोल बता दें, पाकिस्तानी एक्टर्स को अब न सिर्फ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से बल्कि सोशल मीडिया से भी रिस्ट्रिक्ट कर दिया गया है। इसी बीच पाकिस्तानी एक्टर्स के खिसियाते हुए बोल बिगड़ने शुरू हो चुके हैं। कुछ समय पहले ही जावेद अख्तर ने इस बैन पर कहा था कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को इज्जत दी गई, लेकिन बदले में पाकिस्तान ने कभी इंडियन कलाकारों को मौका नहीं दिया। इस पर पाक एक्टर ने कहा है कि कुछ लोग इज्जत के लायक नहीं होते। इतना ही नहीं उन्होंने ये तक कह दिया है कि अगर भारतीयों को पाकिस्तानियों से आपत्ति है, तो उन्हें फिल्म में कास्ट ही क्यों करते हैं। पूरी खबर पढ़ें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *