Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Entertainment

पाकिस्तानी कालाकारों ने की ऑपरेशन सिंदूर की निंदा:हानिया आमिर बोलीं- ये शर्मनाक, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने वाले फवाद खान ने लगाया पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा

Share News

पहलगाम में हुए आंतकी हमले के जवाब में 15 दिन बाद भारत में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की है, जिसमें 100 से ज्यादा आंतकवादियों की मौत हो चुकी हैं। जहां एक तरफ भारतीय इस जवाबी हमले पर खुश हैं, वहीं भारत से बैन हुए पाकिस्तानी कलाकार इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं। इनमें से कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए भारतीयों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी, हालांकि अब वही सेलेब्स पाकिस्तान जिंदाबाद लिख रहे हैं। पहलगाम हमले के बाद इंडियन फिल्म सरदार 3 से निकाली गईं हानिया आमिर ने भारत की मिसाइल स्ट्राइक पर लिखा है, मेरे पास कोई फैंसी शब्द नहीं हैं, बस गुस्सा, दर्द और एक भारी दिल है। एक बच्चा मारा गया, परिवार टूट गया, ये सब किस लिए। ये किसी को प्रोटेक्ट करने का सही तरीका नहीं है। ये क्रूरता है, सीधी और सिंपल बात। आपको मासूमों को बम से उड़ाकर इसे स्ट्रेटजी नहीं कह सकते। ये ताकत नहीं है। ये शर्मनाक है। ये कायरतापूर्ण है और हम इसका जवाब देंगे। ये वही हानिया आमिर हैं, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत को सांत्वना दी थी। देखिए पहलगाम आतंकी हमले पर हानिया आमिर की पोस्ट- पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी ऑपरेशन सिंदूर पर लिखा है, ये वाकई कायरतापूर्ण है। अल्लाह हमारे देश की हिफाजत करे। बेहतर समझ कायम हो सके। इंडियन फिल्म सनम तेरी कसम से बॉलीवुड डेब्यू करने वालीं मावरा हौकेन ने इसकी निंदा करते हुए लिखा है, मैं पाकिस्तान पर हुए इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करती हूं। मासूम नागरिकों की जान गई है। अल्लाह हमारी हिफाजत करे। पहलगाम हमले के बाद फवाद खान की बॉलीवुड कमबैक फिल्म अबीर गुलाल की रिलीज रोक दी गई है। उन्होंने भी ऑपरेशन सिंदूर को शर्मनाक कहा है। फवाद ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, इस शर्मनाक अटैक में मारे गए और जख्मी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है। अपनी पोस्ट में फवाद खान ने पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा है। जबकि कुछ समय पहले फवाद खान ने खुद पहलगाम हमले पर भारतीय लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *