Monday, July 21, 2025
Latest:
Sports

पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज से 3 विकेट से जीता:डेब्यूटेंट मिशेल ओवेन 50 रन बनाने के साथ एक विकेट भी लिए

Share News

सबिना पार्क में खेले गए पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराया। इस जीत के हीरो रहे डेब्यूटेंट मिशेल ओवेन, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। उन्होंने 27 गेंद पर 50 रन बनाने के साथ ही एक विकेट भी लिया।
वेस्टइंडीज ने 7 विकेट खोकर 189 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में ही 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना कर टारगेट को हासिल कर लिया। ब्रैंडन किंग और शाई होप ने वेस्टइंडीज को दी अच्छी शुरुआत
ब्रैंडन किंग और शाई होप ने वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े। किंग ने 12 गेंदों पर 18 रन बना कर आउट हो गए। उनकी पारी का अंत स्पिनर कूपर कॉनॉली ने अपनी पहले ही गेंद पर आउट करके किया। चेज-होप के बीच दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी
इसके बाद रोस्टन चेज और होप ने पारी को संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर 91 रन की साझेदारी हुई। चेज ने 32 गेंदों में 60 रन बनाए। वहीं, चेज के आउट होने के बाद होप ने तीसरे विकेट के लिए शिमरन हेटमायर के साथ 18 गेंदों पर 36 रन की साझेदारी की। होप ने 39 गेंदों में 55 रन बनाए। हेटमायर ने भी 19 गेंदों में 38 रनों की तेज पारी खेली। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी नहीं हुई।
13वें ओवर में 123/1 के स्कोर पर वेस्टइंडीज 200 के पार जाने की स्थिति में थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। निचले क्रम के बल्लेबाज सिर्फ 11 रन जोड़ सके, जिसके कारण वेस्टइंडीज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत, पहले कैमरन ग्रीन और उसके बाद मिशेल ओवेन ने पारी संभाली
190 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत रही। पहला विकेट 12 रन पर गिरा। कैमरन ग्रीन और मिशेल ओवेन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाली। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 40 गेंदों पर 80 रन की साझेदारी हुई। कैमरन ग्रीन ने 26 गेंदों का सामना कर 51 रन बनाए। ओवेन ऑस्ट्रेलिया से टी-20 डेब्यू मैच में अर्धशतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बनें
मिशेल ओवेन ने अपने पहले ही टी-20 इंटरनेशनल मैच में 27 गेंदों पर 50 रन बनाए। इसके साथ ही वह रिकी पॉन्टिंग और डेविड वॉर्नर के बाद टी-20 डेब्यू पर अर्धशतक बनाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए। उनकी शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला। _______________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… FIDE विमेन वर्ल्ड कप:कोनेरू हंपी सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं; वैशाली को मिली हार भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने जॉर्जिया के बटुमी में खेले जा रहे FIDE विमेन वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। वह यहां तक का सफर तय करने वाली पहली भारतीय महिला चेस खिलाड़ी हैं। उन्होंने चीन की सॉन्ग युक्सिन को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *