Ayurvedic Soap: आजकल के कैमिकल युक्त साबुन त्वचा और बालों के लिए हानिकारक होते हैं, जबकि आयुर्वेदिक साबुन प्राकृतिक औषधि की तरह काम करता है. पलामू के शिव कुमार पांडे बताते हैं कि पारंपरिक साबुन रीठा, आंवला, भृंगराज, मुल्तानी मिट्टी और नीम से बनता था, जिससे त्वचा व बाल स्वस्थ रहते थे.