Monday, July 21, 2025
Latest:
Entertainment

पहली फिल्म से कार्तिक को निकलवाना चाहती थीं उनकी मां:बोलीं- एक्टिंग की बात सुन हैरान थी, मैंने शर्त रखी कि पहले पढ़ाई पूरी करो

Share News

कार्तिक आर्यन ने 2011 में फिल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इससे पहले उन्होंने फिल्मी दुनिया में ब्रेक पाने के लिए बहुत स्ट्रगल किया था। हालांकि ये बात कार्तिक की फैमिली को पता नहीं थी। पहली फिल्म का ऑफर मिलने के बाद कार्तिक ने कॉल करके मां को यह गुड न्यूज दी थी। एक तरफ जहां वो खुशी से रो रहे थे, तो दूसरी तरफ उनकी मां फिल्मों में आने के बारे में सुनकर घबरा गईं। यहां तक कि उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर लव रंजन से कार्तिक को फिल्म से निकाल दिए जाने के लिए भी रिक्वेस्ट किया था। ताकि वो अपनी पढ़ाई पर फोकस कर सकें। गैलाटा इंडिया के साथ बातचीत में कार्तिक की मां माला तिवारी ने कहा, ‘उसने (कार्तिक) अपने सिलेक्शन के बाद मुझे फोन किया। वो खुशी से रो रहा था। उसने कहा- मम्मी, मैंने आपसे झूठ बोला था। मैं फिल्मों में आने के लिए मुंबई आया था। इस पर मैंने कहा- मैंने तुम्हें अपनी डिग्री पूरी करने और लाइफ में सेटल होने के लिए भेजा था, तुम फिल्मों में क्यों आओगे? मैं भी रोने लगी थी। फिर उसने कहा- तुम क्यों रो रही हो। इस पर मैंने कहा कि मैं इसलिए रो रही हूं कि उस डायरेक्टर ने तुममें क्या देखा?’ कार्तिक को फिल्म से बाहर कर देने के लिए कहा था माला तिवारी ने कहा, ‘इस खबर के दो दिन बाद मैं डायरेक्टर लव रंजन से मिलने चली गई। मैंने उनसे सिर्फ एक सवाल पूछा था- बेटा, दुनिया के सभी लोगों में से आपने मेरे बेटे को क्यों चुना? इस बात को अपने बीच रखते हैं और प्लीज मेरे बेटे को फिल्म से हटा दीजिए। लेकिन उन्होंने मेरी इस शर्त को मानने से इनकार कर दिया। कार्तिक की मां ने उन्हें सिर्फ इस शर्त पर फिल्मों में काम करने की परमीशन दी थी कि वो इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करेंगे और अपना वादा निभाएंगे। कार्तिक को हाल ही में फिल्म भूल भुलैया 3 में देखा गया है। हॉरर कॉमेडी जॉनर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *