पहला टी-20- ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 28 रन से हराया:हेड ने करन के ओवर में लगातार 6 बाउंड्री मारी, 256.52 का स्ट्राइक-रेट
ओपनर ट्रेविस हेड की आक्रामक पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 में इंग्लैंड को 28 रन से हराया। इस जीत से कंगारू टीम ने 3 मुकाबलों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को कार्डिफ के मैदान पर खेला जाएगा। बुधवार, 11 सितंबर को इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.3 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई। 180 रन का टारगेट चेज कर रही मेजबान टीम 19.2 ओवर में 151 रन ही बना सकी। ट्रेविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 23 गेंद पर 59 रनों की पारी खेली। हेड-शॉर्ट की तेज शुरुआत, पावरप्ले की आखिरी बॉल पर विकेट
ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट की ओपनिंग जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलाई। इस जोड़ी ने पावरप्ले के 6 ओवर में 86 रन बना डाले, हालांकि 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर हेड 23 बॉल पर 59 रन बनाकर आउट भी हुए। उन्हें शाकिब महमूद ने कोक्स के हाथों कैच कराया। आउट होने से पहले हेड ने सैम करन के ओवर से 30 रन लिए। उन्होंने करन के ओवर में लगातार 6 बाउंड्री जमाई। इनमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। मिडिल ओवर में इंग्लैंड का दबदबा, लिविंगस्टोन ने 3 विकेट निकाले
पावरप्ले के बाद इंग्लिश ने दबदबा बनाया। यहां टीम ने 4 विकेट निकाले। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श महज 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पावरप्ले के बाद 7वां ओवर लेकर आए आदिल रशीद ने बोल्ड कर दिया।
फिर लियाम लिविंगस्टोन ने 11वें ओवर में मैथ्यू शॉर्ट को भी पवेलियन भेज दिया। शॉर्ट 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सैम करन ने कैच किया। लिविंगस्टोन ने स्पेल के अगले ओवर में मार्कस स्टोयनिस और टिम डेविड को भी पवेलियन भेजा। स्टोयनिस ने 10 रन बनाए, जबकि डेविड खाता भी नहीं खोल सके। 14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 144/5 रहा। इंग्लिश-ग्रीन ने 33 रन जोड़े, स्कोर 179 रन
132 रन के स्कोर पर 5वां विकेट गंवाने के बाद कैमरन ग्रीन और जोश इंग्लिस ने ऑस्ट्रेलिया को 179 रन के स्कोर तक पहुंचाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 25 बॉल पर 33 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड की ओर से लिविंगस्टोन ने 3 विकेट झटके। वहीं जोफ्रा आर्चर और शाकिब महमूद को 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड का रन चेज… इंग्लैंड की खराब शुरुआत, पावरप्ले में 3 विकेट गंवाए
180 रन का टारगेट चेज कर रही इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले में 46 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड को पहला झटका दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर लगा, जब जोश हेजलवुड ने विल जैक्स को मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच कराया। फिर 5वें ओवर में जेवियर बर्टलेट ने जॉर्डन कॉक्स और सीन अबॉर्ट ने छठे ओवर की आखिरी बॉल पर फिल सॉल्ट आउट हुए। कॉक्स 17 और सॉल्ट 20 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले के बाद 8वें ओवर में जैकब बेथेल भी आउट 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जम्बा ने बोल्ड किया। लिविंगस्टोन-करन ने संभाली पारी, दोनों में फिफ्टी पार्टनरशिप
52 पर 4 विकेट गंवाने के बाद लियम लिविंगस्टोन और सैम करन ने इंग्लिश पारी को संभाला और स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 31 बॉल पर 54 रन की पार्टनरशिप की। 13वें ओवर में सैम करन 18 और 14वें ओवर में लिविंगस्टोन 37 रन बनाकर आउट हुए। वे टीम के टॉप स्कोरर रहे। लिविंगस्टोन को हेजलवुड ने बोल्ड किया, जबकि करन को अबॉर्ट ने जम्पा के हाथों कैच कराया। इंग्लैंड का मिडिल ऑर्डर फेल, ओवरटन 15 रन बना सके
लिविंगस्टोन-करन के आउट होने के बाद इंग्लिश टीम का लोअर मिडिल ऑर्डर रन नहीं बना सका। जिमी ओवरटन 15 रन का योगदान ही दे सके। उन्हें एडम जम्पा ने बोल्ड कर दिया। जोफ्रा आर्चर 4 और आदिल रशील 4 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवर में सीन अबॉर्ट ने शाकिब महमूद को बोल्ड करके अपनी टीम को 28 रन की जीत दिला दी। महमूद ने 12 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीन अबॉर्ट ने 3 विकेट झटके। जबकि एडम जम्पा और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले।