पश्चिमी यूपी में भी भेड़िये की दहशत: संभल में बुजुर्ग महिला समेत चार पर किया हमला, डीएम ने जारी किया अलर्ट
Share News
बहजोई के गांव श्यौराजपुर की मढ़ैया निवासी 60 वर्षीय महिला माया देवी को भेड़िये ने हमला कर घायल कर दिया। परिजन घायल महिला को उपचार के लिए बहजोई सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को अलीगढ़ के हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।