पश्चिमी यूपी में तेंदुए की दहशत से सहमे लोग: कांठ में कार के सामने आया, पाकबड़ा के कई गांवों में डर का माहौल
Share News
मुरादाबाद मंडल में तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार की रात कांठ और पाकबड़ा क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया। कांठ में चेतरामपुर मार्ग पर तेंदुआ अचानक ठेकेदार की कार के सामने आया गया और बीच सड़क पर बैठक गया।