पलक तिवारी की डेटिंग की अफवाहों पर बोलीं श्वेता तिवारी:कहा- मुझे रूमर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता, मेरी बेटी काफी स्ट्रॉन्ग हैं
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चाओं में रहती हैं। अक्सर पलक तिवारी का नाम सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के साथ जोड़ा जाता है। इसी बीच अब पलक की मां श्वेता ने बात की है। उन्होंने कहा कि उन्हें अब इन सबसे फर्क नहीं पड़ता है। पलक स्ट्रॉन्ग है पर उसके लिए डर लगता है। पलक की डेटिंग की अफवाहों पर बोलीं श्वेता तिवारी श्वेता तिवारी ने इंडियन एक्सप्रेस स्क्रीन से हुई बातचीत में कई खुलासे किए हैं। इस दौरान उनसे पलक की डेटिंग की खबरों के बारे में पूछा गया। जिसका जवाब देते हुए श्वेता ने कहा- ‘मैं रूमर्स से जरा भी परेशान नहीं होती हूं। इतने सालों में मुझे यह समझ आया कि लोगों की यादाश्त सिर्फ 4 घंटे तक काम करती है। इसके बाद वे खबर भूल जाते हैं। तो परेशान क्यों होना? अफवाहों की मानें तो मेरी बेटी हर तीसरे बंदे को डेट कर रही है। हर साल मेरी शादी हो रही है। रूमर्स से मुझे फर्क नहीं पड़ता- श्वेता तिवारी श्वेता ने आगे कहा- ‘रूमर्स के मुताबिक, मेरी शादी तीन बार हो चुकी है। इन सब चीजों से मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता। पहले जब सोशल मीडिया नहीं था तब फर्क पड़ता था। एक्टर्स के बारे में निगेटिविटी बिकती है। मैंने अपनी लाइफ में काफी चीजों से डील किया है। उसके बाद इन सबका मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ता।’ पलक ने सिखाया ट्रोल्स से कैसे डील करना है- श्वेता श्वेता बोलीं, पहले जनता को भी कन्विंस करना आसान था लेकिन अब लोग समझ गए हैं। पलक ने ही मुझे सिखाया है कि ट्रोल्स से कैसे डील करना है। अब मुझे इससे डर नहीं लगता। पलक जैसी भी दिखे लेकिन वह बहुत मासूम है, लोगों को पलटकर जवाब नहीं देती। किसी को भी ट्रोल करना काफी खराब है। पलक स्ट्रॉन्ग है लेकिन सोचती हूं कि अगर उसको इन सबका फर्क पड़ता होगा तो? कहीं उसका कॉन्फिडेंस कम हो गया तो, तब क्या होगा? श्वेता और राजा चौधरी की बेटी हैं पलक बता दें कि पलक, श्वेता और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। श्वेता और राजा का 2007 में तलाक हो गया था। बाद में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की, जिनसे उनका बेटा रेयांश है। अब श्वेता अपने दोनों बच्चों की देखभाल अकेले कर रही हैं। सिंघम अगेन में नजर आई थी श्वेता तिवारी वहीं बात करें वर्कफ्रंट की तो श्वेता हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन में नजर आई थीं। जिसमें वह एक इंटेलिजेंस ऑफिसर का रोल निभाती दिखीं। इस फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, और अर्जुन कपूर भी थे। इसके अलावा श्वेता, रोहित शेट्टी और सुशांत प्रकाश द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में भी नजर आई थीं। सीरीज में श्वेता ने विक्रम (विवेक ओबेरॉय) की पत्नी श्रुति बख्शी की भूमिका निभाई थी।