Entertainment

पलक के आरोपों पर असित मोदी ने दिया रिएक्शन:बोले- मुझे दुख हुआ वो मेरी बेटी जैसी हैं, कई कलाकार छोड़ चुके हैं शो

Share News

असित मोदी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी समय से विवादों में घिरा हुआ है। यह शो टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में शामिल है। हाल ही में शो में सोनू का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने शो छोड़ा है। शो छोड़ने के बाद एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया हैं। जिस पर अब प्रोड्यूसर ने जवाब दिया है। पलक ने लगाए असित मोदी पर हैरेसमेंट के आरोप पलक सिंधवानी ने शो में सोनू का रोल अदा किया था। कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने शो को छोड़ दिया था। एक्ट्रेस के शो छोड़ने के बाद मेकर्स ने उन पर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया था। वहीं, पलक ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद प्रोड्यूसर असित मोदी पर मेंटल हैरेसमेंट और पेमेंट न करने के आरोप लगाए थे। पलक को बताया अपनी बेटी असित मोदी ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में इन आरोपों पर अपना रिएक्शन दिया था। ई टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो पलक को अपनी बेटी मानते हैं और उनके लगाए हुए आरोपों से उन्हें काफी ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा, ‘जब भी कोई एक्टर मेरा शो छोड़ता है तो मुझे काफी बुरा लगता है। मैं सभी एक्टर्स को अपने परिवार का हिस्सा मानता हूं। हर एक्टर जिसने तारक मेहता शो में काम किया है वो मेरे परिवार जैसा है।’ ‘मेरे मन में किसी के खिलाफ गुस्सा या नाराजगी नहीं’ असित मोदी ने आगे कहा कि उन पर काफी आरोप लगाए गए हैं, लेकिन वो पिर भी किसी के लिए मन में कुछ नहीं रखते। उन्होंने कहा, वो एक ऐसा शो बनाते हैं जो समाज में पॉजिटिविटी और खुशियां फैलाए। इसलिए वो अपने मन में किसी के खिलाफ गुस्सा या नारजगी नहीं रखते हैं। इससे पहले भी हुए हैं विवाद असित मोदी कई साल से विवादों में घिरे हुए हैं। कई कलाकारों ने प्रोड्यूसर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट और पैसे न देने के आरोपों लगाए हैं। कई कलाकार छोड़ चुके हैं शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ करीब पिछले 16 साल से टीवी का पॉपुलर शो रहा है। वहीं इस शो के कई सदस्य दिशा वकानी, राज अनादकट, भव्य गांधी, गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री शो को छोड़ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *