Entertainment

पर्दे पर फिर देखने को मिलेगी मुन्ना-सर्किट की जोड़ी:राजकुमार हिरानी ने दिया अपडेट, बोले- फिल्म मुन्ना भाई-3 की स्क्रिप्ट पर काम जारी

Share News

फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान अपनी पहली हिट फिल्म मुन्ना भाई MBBS के बारे में बता की। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही मुन्ना भाई-3 का अनाउंसमेंट कर सकते हैं। हालांकि, अभी फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल नहीं हुई है। इंडियन एक्सप्रेस के एक इवेंट में डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने कहा, ‘मेरे पास मुन्ना भाई के लिए एक या दो नहीं, बल्कि पांच अधूरी स्क्रिप्ट हैं। मैंने एक स्क्रिप्ट पर छह महीने काम किया, लेकिन बस इंटरवल तक ही पहुंच पाया हूं। एक स्क्रिप्ट है मुन्ना भाई LLB, दूसरी मुन्ना भाई चल बेस, मुन्ना भाई चले अमेरिका, और भी कुछ हैं।’ राजकुमार हिरानी ने कहा, ‘मुन्ना भाई 3 की कहानी लिखना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग हैं। एक तो मुझे इस फिल्म को पहले की दो फिल्मों से बेहतर बनाना है। दूसरा आज के टाइम में सिनेमा में काफी कुछ दिखाया जा चुका है, तो ऐसे में फिल्म की कहानी में कुछ नया डालना होगा ताकि लोग इसे देखे। हालांकि, मेरे पास यूनिक आइडिया है, जिसमें मैं काम कर रहा हूं। हिरानी ने मजेदार अंदाज में कहा, ‘मुझे सबसे बड़ा डर यह लगता है कि एक दिन संजय दत्त मेरे घर आएंगे और धमकी देते हुए कहेंगे कि मुन्ना भाई की अगली फिल्म जल्दी बनाओ।’ हालांकि, राजकुमार हिरानी ने कहा वह मुन्ना भाई-3 बनाने के बारे में गंभीरता से विचार कर रहे हैं। मुन्ना भाई MBBS साल 2003 रिलीज हुई थी
बता दें, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ साल 2003 में रिलीज हुई थी। इसके बाद साल 2006 में ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ को रिलीज किया गया था। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *