पर्दे पर दिखेगी मीना कुमारी-कमाल अमरोही की लव स्टोरी:संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी जानकारी
भारतीय सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस मीना कुमारी और कमाल अमरोही की लव स्टोरी पर अब फिल्म बनेगी। इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा डायरेक्ट करेंगे। जिसका टाइटल ‘कमाल और मीना’ होगा। इस बात की जानकारी संजय दत्त ने दी है। संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- डियर साची और बिलाल, नए वेंचर के लिए आपको शुभकामनाएं। ये सफल हो, संजय मामू का प्यार आप पर हमेशा रहेगा। ये फिल्म जरूर देखें। बता दें कि साची, संजय दत्त की बहन नम्रता दत्त और अभिनेता कुमार गौरव की बेटी हैं। इस वीडियो की शुरुआत कुछ पुरानी तस्वीरें, उर्दू में लिखे खत और मीना कुमारी-कमाल अमरोही की आवाज से होती है। जो मीना कुमारी और कमाल अमरोही की प्रेम कहानी के किस्सों को दर्शाती है। जबकि बैकग्राउंड में ‘पकीजा’ फिल्म का ‘चलते-चलते’ सॉन्ग भी बज रहा है। फिल्म की कहानी इस फिल्म में कमाल अमरोही और मीना कुमार की जर्नी को दिखाया जाएगा। जैसे की एक्ट्रेस कब और कैसे कमाल अमरोही से मिली थीं। कैसे दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई। दोनों की जिंदगी किन उतार-चढ़ावों से गुजरी। इन सभी बातों को ‘कमाल और मीना’ फिल्म में दिखाया जाएगा। कमाल अमरोही के पोते बिलाल अमरोही बनाएंगे फिल्म मीना कुमारी और कमाल अमरोही की लव स्टोरी को बड़े पर्दे पर उतारने की जिम्मेदारी बिलाल अमरोही ने उठाई है। वह कमाल अमरोही के पोते हैं। बिलाल, सारेगामा इंडिया लिमिटेड के साथ मिलकर इस फिल्म को बनाएंगे। इसका म्यूजिक ए आर रहमान देंगे, जबकि इरशाद कामिल लिरिक्स लिखेंगे। 2026 में होगी फिल्म रिलीज ‘कमाल और मीना’ फिल्म की शूटिंग साल 2025 में शुरू होगी। इसके बाद 2026 में यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 1952 में मीना-कमाल ने किया था निकाह बता दें, मीना कुमारी और कमाल अमरोही ने 1952 में निकाह किया था। फिल्म के सेट से दोनों के बीच प्यार हुआ था। मीना कुमारी ने निधन से पहले कमाल के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘पाकीजा’ में काम किया था। इस फिल्म के अनाउंसमेंट के साथ ही फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। साथ ही कई सितारों ने भी खुशी जताई। वहीं, लोगों का कहना है कि इस फिल्म में श्रद्धा कपूर को लेना चाहिए। हालांकि, अब तक कास्ट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।