परेश रावल ने आलोचकों को दिया जवाब:पेशाब पीने के दावे के बाद बोले- क्या लोगों को ये तकलीफ है कि मैंने उन्हें नहीं पिलाई, अकेले क्यों पिया
हेरा फेरी 3 कंट्रोवर्सी से पहले परेश रावल अपने उस बयान से विवादों में घिर गए थे, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वो बीयर की तरह पेशाब पीते थे। उनका बयान सामने आने के बाद कई लोगों ने जमकर उनकी आलोचना की थी। अब परेश रावल ने आलोचकों पर रिएक्शन दिया है। विवादों के बाद परेश रावल ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक टेलिफोनिक इंटरव्यू में पेशाब के दावे पर आलोचना होने पर कहा था, ‘मैंने उन्हें तो नहीं पिलाई ना। या फिर उन्हें इस बात की तकलीफ है क्योंकि मैंने उन्हें ऑफर नहीं किया। क्या उन्हें ये लग रहा है कि यार ये अकेले पी गए हमको नहीं दिया।’ आगे परेश रावन ने सफाई में कहा, ‘ये मेरी जिंदगी का एक इंसीडेंट है, जो 40 साल पहले हुआ था। वो मैंने बोल दिया, उसमें क्या हो गया। लोगों को राई का पहाड़ बनाने में मजा आता है। करने दो उनको मजा।’ क्या था परेश रावल का पेशाब पीने का दावा? कुछ समय पहले ही द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने पेशाब पीने से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा था- ‘राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘घातक’ की शूटिंग के दौरान मुझे घुटने में चोट लगी थी। नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा था। उसी दौरान वीरू देवगन (अजय देवगन के पिता) भी अस्पताल में किसी से मिलने आए थे। जब उनको मेरे बारे में पता चला तो मेरे पास आकर पूछे कि क्या हुआ है?’ ‘मैंने उन्हें अपने पैर की चोट के बारे में बताया। उन्होंने मुझे सुबह उठकर सबसे पहले अपना पेशाब पीने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सभी फाइटर ऐसा करते हैं। आपको कभी कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने मुझे शराब पीने, मटन या तंबाकू का सेवन न करने को कहा, जो मैंने बंद कर दिया था।’ ‘फिर मैंने बीयर की तरह सिप-सिप करके सुबह अपना पहला यूरिन पिया। इससे फायदा हुआ। 15 दिनों तक ऐसा करने के बाद जब एक्स-रे रिपोर्ट आई तो डॉक्टर भी हैरान रह गए। डॉक्टर ने एक्स-रे में एक सफेद लाइनिंग देखी, जो यह दिखाती है कि यह ठीक हो गई है। जबकि चोट ठीक होने में आमतौर पर दो से ढाई महीने लगते हैं।’