‘परिवार के लिए किसी को जान से मार सकता हूं’:लॉरेंस गैंग की धमकियां मिलने के बीच अभिनव शुक्ला ने दी खुली चेतावनी, रुबीना को भी मिली थीं धमकियां
कुछ समय पहले ही टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला को लॉरेंस गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिली थीं। दरअसल, उनकी पत्नी रुबीना दिलैक का रियलिटी शो बैटलग्राउंड के सेट पर आसिम रियाज से झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आसिम के फैंस रुबीना और अभिनव को जान से मारने की धमकियां देने लगे। इसी बीच एक शख्स ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताते हुए अभिनव को धमकी दी थी। अब अभिनव ने कहा है कि वो अपने परिवार के लिए किसी शख्स को जान से मार सकते हैं। इसके लिए उन्हें हथियार की जरुरत भी नहीं है। हाल ही में शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में पहुंचे अभिनव शुक्ला ने बेटियों पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, मैं थोड़ा पुराने ख्यालों का इंसान हूं। आदमी को नुकसान पहुंचाने के लिए सक्षम होना चाहिए। उसे किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं चाहिए। लेकिन उसे अपने परिवार को प्रोटेक्ट करने के लिए नुकसान पहुंचाने के लिए केपेबल होना चाहिए। आज कल ये खत्म हो रहा है। ये बात कंट्रोवर्शियल हो सकती है। आगे अभिनव ने कहा, मैं ये कहना चाहता हूं कि अगर मुझे अपने परिवार को बचाने के लिए किसी शख्स को मारना पड़े तो मैं उसे खाली हाथ भी मार सकता हूं। मैं ऐसा नहीं सोचूंगा कि क्या हो रहा है। मैं ये कर दूंगा। मैं नुकसानदायक हूं, लेकिन मैं नुकसान पहुंचाऊंगा नहीं। अभिनव-रुबीना को मिली थीं जान से मारने की धमकियां टीवी रियलिटी शो बैटलग्राउंड के सेट पर कुछ समय पहले ही रुबीना दिलैक और आसिम रियाज का जोरदार झगड़ा हुआ था। झगड़े से शो की शूटिंग रोकी गई और रिपोर्ट्स हैं कि आसिम को शो से निकाल दिया गया है। इसी बीच आसिम रियाज के फैंस द्वारा रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला को जान से मारने की धमकी दी जाने लगीं। धमकी देने वाले एक शख्स ने ये तक कहा है कि लॉरेंस गैंग आसिम के साथ है। पति को धमकियां मिलने पर भड़कीं रुबीना दिलैक रुबीना दिलैक ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति अभिनव को मिल रहीं धमकियों के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए। एक मैसेज में लिखा गया है, मैं लॉरेंस का बंदा हूं। तेरा एड्रेस पता है मुझे, आ जाऊं क्या घर गोली मारने के लिए। जैसे सलमान खान के घर में गोली मारा था, वैसे ही तेरे घर पर आकर मारूंगा। ये भी पता है तू कितने बजे काम पर जाता है। आसिम को गलत बोलने से पहले तेरा नाम न्यूज में आ जाएगा। लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ है। स्क्रीनशॉट शेयर कर रुबीना ने लिखा है, मेरा सब्र मेरी कमजोरी नहीं है। मेरे सब्र की परीक्षा मत लो। इसके अलावा भी रुबीना ने धमकियां मिलने के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। अभिनव शुक्ला ने भी धमकियों का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा है, ये सब सिर्फ इसलिए क्योंकि किसी की शो में आपसी रजामंदी नहीं थी? पंजाब-चंडीगढ़ पुलिस से लगाई मदद की गुहार अभिनव शुक्ला ने सोशल मीडिया पोस्ट पर उक्त धमकी देने वाले की प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- “मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस इस व्यक्ति पर उचित कार्रवाई करे। यह व्यक्ति चंडीगढ़ या मोहाली का निवासी लगता है। सख्त और तत्काल कार्रवाई करें। जो कोई इस व्यक्ति को पहचानता है, कृपया पंजाब पुलिस के साथ इसकी जानकारी साझा की जाए। एक्टर ने यूजर की प्रोफाइल का एक वीडियो भी साझा किया, जिससे पता चला कि धमकी देने वाला व्यक्ति चंडीगढ़ का निवासी है।