Entertainment

‘पत्नी की मौत के लिए अल्लू अर्जुन जिम्मेदार’:मृतक का पति बोला- एक्टर को बताकर आना चाहिए था; पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग में भगदड़ का मामला

Share News

अल्लू अर्जुन बुधवार की रात हैदराबाद के एक लोकल संध्या थिएटर पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। वहां अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला रेवती की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए थे। घायल होने वालों में रेवती का 9 साल का बेटा श्रीतेज भी शामिल था। अब मृत महिला के पति मोगादमपल्ली भास्कर ने पत्नी की मौत का जिम्मेदार अल्लू अर्जुन को ठहराया है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में भास्कर का कहना है कि अल्लू की टीम ने एक्टर के थिएटर आने की खबर पुलिस को नहीं बताई थी। अगर टीम ने यह जानकारी दी होती तो न उनकी पत्नी की मौत होती और न ही उनका 9 साल का बेटा हॉस्पिटल में क्रिटिकल कंडीशन में होता। भास्कर ने कहा- बेटे की जिद पर फिल्म देखने गया था
भास्कर ने बताया- मेरा बेटा अल्लू अर्जुन का फैन है। वह पिछले 10 दिन से मुझे पुष्पा 2 का टिकट बुक करने के लिए मजबूर कर रहा था। मैंने एक प्रीमियर शो बुक किया था और हम वहां फिल्म देखने गए थे। 9:15-9:30 बजे तक हम वहां पहुंच गए और वहां ज्यादा भीड़ नहीं दिखी। हम अंदर गए तो अल्लू अर्जुन आ गए और भारी भीड़ भी अंदर घुस गई और यह घटना घटी। भास्कर ने सुनाई दर्दनाक रात की पूरी कहानी
भास्कर ने कहा- मैं मौके पर था, लेकिन अपनी बेटी की देखभाल कर रहा था। जब भीड़ ने धक्का देना शुरू किया तो मेरी पत्नी दूर चली गई और मैं पीछे रह गया। बाद में मैंने पत्नी को फोन किया तो उसने कहा कि वह अंदर है, फिर उसका फोन बंद आने लगा और वह लापता हो गई। बाद में भारी भीड़ के कारण मैं अपनी बेटी को छोड़ने के लिए रिश्तेदारों के घर चला गया। लौटने के बाद मैंने फिर से पत्नी और बेटे की तलाश शुरू कर दी। तलाश करते समय मैंने पुलिस को सूचित किया और फिर उन्होंने बताया कि पत्नी और बेटे को अस्पताल ले जाया गया है। ‘मुझे मेरा बेटा सही सलामत चाहिए’
भास्कर ने आगे कहा- मेरी मांग सिर्फ इतनी है कि मेरे बेटे को बचाया जाए, उसका इलाज किया जाए और वह स्वस्थ होकर घर लौटे। अस्पताल वालों ने मुझे बताया है कि बेटे की हालत में कोई सुधार नहीं है। वे 48 घंटे बाद बताएंगे। इस घटना के संबंध में कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए। मेरे साथ जो हुआ है, वैसा दूसरों के साथ नहीं होना चाहिए। ‘पुलिस की खबर से मेरी दुनिया तबाह हो गई’
भास्कर ने पत्नी के बारे में भी बात की। उसने बताया कि रेवती ने 2023 में अपना लीवर भास्कर को डोनेट किया था। इस बारे में भास्कर ने कहा- गुरुवार सुबह 2:30 बजे तक मुझे रेवती के बारे में कोई अपडेट नहीं मिला। तभी कुछ पुलिस वालों ने मुझे उसकी मौत की खबर दी और मेरी दुनिया तबाह हो गई। उसने मुझे जिंदगी और अब वो ही चली गई। भास्कर का कहना है कि रेवती अपने बेटे को भीड़ से बचाने की कोशिश में घायल हो गई और उसकी जान चली गई। घायल बच्चे से मिलने अस्पताल गए थे अल्लू अर्जुन
इसी बीच अल्लू अर्जुन की टीम का कहना है कि एक्टर अस्पताल में 9 साल के बच्चे से मिलने गए थे। उन्होंने इलाज के लिए परिवार को आर्थिक मदद करने की भी पेशकश की थी। हालांकि हर चीज को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया जा सकता है। टीम हर संभव तरीके से परिवार को सपोर्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है। अब जानिए क्या था पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को हैदराबाद स्थित संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए अल्लू अर्जुन आए थे। बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन बिना जानकारी दिए वहां पहुंच गए थे। फैंस अल्लू अर्जुन से मिलना चाहते थे। इसी दौरान अचानक भगदड़ मच गई। धक्का-मुक्की के कारण कई लोग एक-दूसरे पर गिर गए। कुछ लोग घायल भी हुए। रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में अल्लू अर्जुन और संध्या थिएटर पर केस फाइल किया गया है। संध्या थिएटर पर आरोप लगा है कि उन्होंने इवेंट को सही से मैनेज नहीं किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *