पत्तागोभी ही नहीं…इन सब्जियों में भी छिपे होते हैं दिमाग में घुसने वाले कीड़े
Tapeworm in Vegetables: पत्तागोभी में छिपे कीड़े के बारे में तो आपने सुना ही होगा. जो दिमाग के लिए काफी नुकसानदायक होते है. दरअसल ये छोटे-छोटे टेपवर्म होते हैं, जो कई बार सब्जियों के माध्यम से हमारे खून और फिर दिमाग तक भी पहुंच सकते हैं. ये कीड़े सिर्फ पत्तागोभी में ही नहीं बल्कि और कई सब्जियों में भी मौजूद हो सकते हैं.