Monday, March 10, 2025
Latest:
International

पटियाला के युवक को अमेरिका में मारी गोलियां:इलाज के दौरान दम तोड़ा, डेढ़ साल पहले गया था विदेश

Share News

पंजाब के पटियाला के कस्बा समाना के रहने वाले एक युवक की अमेरिका में गोली मार कर हत्या कर दी गई। युवक की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। युवक पंजाब के पटियाला में 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद परिवार से अमेरिका जाने को कह रहा था। जिसके बाद परिवार ने उसे अमेरिका भेज दिया था। जहां बीती रात उसकी गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मां बोली- 12वीं के बाद बेटा विदेश जाने की करता था जिद मृतक की पहचान अरमान सिंह के तौर पर हुई है, जो समाना के गांव कुतबनपुर का रहने वाला था। अरमान की मां ने विलाप करते हुए कहा कि बेटी की बीते दिन उनकी अपने बेटे के साथ बातचीत हुई थी। तब तक वह बिल्कुल ठीक था। मगर देर रात अमेरिका से किसी रिश्तेदार ने फोन कर बताया कि बेटे को गोली लगी है। बेटा जिद करता था कि वह विदेश जाना चाहता था। परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई जानकारी के अनुसार अरमान सिंह अमेरिका में ट्रक चलाने का काम करता था। सुबह उसने काम पर जाना था। उसके घर के पास ही गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या क्यों की गई, इस पर फिलहाल कोई कारण नहीं पता चल पाया है। अमेरिका में पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके बेटे के शव को गांव लेकर आने में मदद की जाए। परिवार ने कहा कि करीब डेढ़ साल पहले वह अमेरिका गया था। वहां पर वह अपने रिश्तेदार के साथ रहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *