पटना में यहां खुला नया अस्पताल, सुविधाएं देख गदगद हो जाएंगे आप
Patna IGIMS New Medical College And Hospital: पटना के आईजीआईएमएस परिसर में 500 बेड वाला मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल बन रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 280 करोड़ की लागत से निर्मित 200 बेड वाले ब्लॉक ए एवं डी का उद्घाटन किया. इस भवन के हर फ्लोर पर अलग-अलग विभाग है. बता दें कि सभी 500 बेड की सुविधा बहाल होने से आईजीआईएमएस में बेड की कुल संख्या लगभग 1700 हो जाएगी.