पटना एम्स के डॉक्टरों ने बनाया कमाल का डिवाइस, 20 साल के लिए मिला पेटेंट
Neuro Surgery New Device: पटना एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के हेड डॉ. विकास चंद्र झा और स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की डॉ. संगम झा ने मिलकर एक खास खास डिवाइस बनाया है. इस डिवाइस की मदद से स्पाइन, ब्रेन और ब्रेन में ट्यूमर की सर्जरी आसान हो जाएगा. इंट्रा सर्जिकल नर्व मैपिंग प्रोब सक्शन ट्यूब अमेरिकन डिवाइस से बेहतर है. इसका 20 साल के लिए पेटेंट भी मिल गया है. इस डिवाइस के डिजाइन को मशीन के रूप तैयार करने की जिम्मेवारी आईसीएमआर की होगी.