पका ही नहीं, यह फल कच्चा भी है सेहत के लिए वरदान, गिनते रह जाओगे फायदे
Papaya Benefits : डॉ राजकुमार (डी. यू. एम) ने बताया कि कच्चा पपीता एक अत्यंत औषधीय फल है, जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है. इसमें पपेन नामक एंजाइम पाया जाता है, जो पाचन प्रक्रिया में सहायक होता है और खाने को जल्दी पचाने में मदद करता है. इसके नियमित सेवन से पेट की समस्याएं, जैसे कब्ज और गैस, दूर होती हैं.