पंत रिटायर्ड हर्ट, वोक्स की यॉर्कर ने चोटिल किया:जायसवाल का बैट टूटा, भारत लगातार 14वां टॉस हारा; राहुल-ऋषभ के इंग्लैंड में 1000 रन पूरे
भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया ने लगातार 14वां टॉस गंवा दिया। ऋषभ पंत बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर जाना पड़ा। पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारुख इंजीनियर और वेस्टइंडीज के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन क्लाइव लॉयड के नाम पर ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में स्टैंड बना। दोनों ने घंटी बजाकर मैच की शुरुआत की। राहुल और पंत ने इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। मैनचेस्टर टेस्ट के मोमेंट्स… 1. फारुख इंजीनियर और क्लाइव लॉयड के नाम स्टैंड बना
भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर और वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड के नाम पर ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में स्टैंड का नाम रखा गया। दोनों ने एक साथ स्टेडियम में लगी घंटी बजाकर मैच की शुरुआत भी की। लॉयड ने वेस्टइंडीज को 1975 और 1979 का वनडे वर्ल्ड कप जिताया। वहीं इंजीनियर ने भारत के लिए 46 टेस्ट और 5 वनडे खेले। उनके नाम 13 हजार प्लस फर्स्ट क्लास रन रहे। 2. भारत ने लगातार 14वां टॉस गंवाया
टीम इंडिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार 14वां टॉस गंवा दिया। सीरीज के चारों टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीते। भारत ने इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी सभी टॉस गंवाए थे। टीम ने आखिरी टॉस इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में टी-20 मैच के दौरान जीता था। इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत से पहले सबसे ज्यादा टॉस वेस्टइंडीज ने 1999 में गंवाए थे। तब कैरेबियन टीम 12 टॉस लगातार हारी थी। 3. अंशुल कम्बोज ने डेब्यू किया
भारत की तरफ से अंशुल कम्बोज को डेब्यू का मौका मिला। उन्हें पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने टेस्ट कैप पहनाई। वे भारत के लिए टेस्ट खेलने वाले 318वें खिलाड़ी बने। कम्बोज को प्लेइंग-11 में आकाशदीप की जगह मौका मिला। कम्बोज रणजी ट्रॉफी की एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। 4. यशस्वी का बैट टूटा
भारतीय पारी के 5वें ओवर में यशस्वी जायसवाल के बैट का हैंडल टूट गया। क्रिस वोक्स के ओवर की 5वीं बॉल गुड लेंथ से अंदर आई, जायसवाल इसे डिफेंड करना चाहते थे। बॉल हैंडल के पास लगी और बैट का हैंडल टूट गया। ऐसे में भारतीय ओपनर को दूसरा बैट मंगाना पड़ा। यशस्वी ने फिफ्टी लगाई और इंग्लैंड के खिलाफ अपने 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। 5. सुदर्शन को जीवनदान मिला
48वें ओवर की तीसरी बॉल पर साई सुदर्शन को जीवनदान मिल गया। बेन स्टोक्स ने लेग स्टंप के बाहर फुलर लेंथ बॉल फेंकी। सुदर्शन फ्लिक करने गए, लेकिन बॉल उनके बैट से लगकर विकेटकीपर की ओर चले गई। जैमी स्मिथ ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई। जीवनदान के वक्त सुदर्शन 20 रन के स्कोर पर थे, उन्होंने फिफ्टी लगा दी। 6. इंजर्ड होकर रिटायर्ड हर्ट हुए ऋषभ पंत
भारत के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत 68वें ओवर में इंजर्ड हो गए। ओवर की चौथी बॉल क्रिस वोक्स ने स्लोअर यॉर्कर फेंकी। पंत रिवर्स स्वीप खेलने गए, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर जूते से जा लगी। इंग्लैंड ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दिया। पंत दर्द में कराहते नजर आए। फिजियो टीम उन्हें चेक करने के लिए मैदान में आई। पंत का दर्द कम नहीं हुआ, जूता खोलने पर उनके पैर में सूजन नजर आई। जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर वैन में बैठाकर बाहर ले जाया गया। वे 37 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हुए। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप की। टॉप रिकॉर्ड्स… 1. राहुल इंग्लैंड में 1000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय
भारत से ओपनिंग करते हुए केएल राहुल ने 46 रन की पारी खेली। इसी के साथ उनके इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन पूरे हो गए। वे इंग्लिश कंडीशन में 4 सेंचुरी लगा चुके हैं। राहुल इंग्लैंड में एक हजार टेस्ट रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बने। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली भी ऐसा कर चुके हैं। 2. पंत घर से बाहर एक देश में हजार रन बनाने वाले पहले विकेटकीपर
ऋषभ पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इस पारी के साथ उन्होंने इंग्लैंड में 1000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। वे घर से बाहर किसी एक देश में 1000 टेस्ट रन बनाने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने। इस रिकॉर्ड में वे खुद ही दूसरे नंबर पर हैं। पंत के नाम ऑस्ट्रेलिया में फिलहाल 879 रन हैं।