Thursday, April 17, 2025
Latest:
Sports

पंत के रिव्यू से बदला मैच का रुख:शार्दूल के 100वें IPL मैच में लखनऊ की जीत, कोलकाता 4 रन से चूकी

Share News

मंगलवार को रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करके लखनऊ ने 239 रन का टारगेट दिया। जवाब में कप्तान अजिंक्य रहाणे की फिफ्टी के बावजूद कोलकाता 234/7 का स्कोर ही बना सकी। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में रोचक लम्हे देखने को मिले। शार्दूल ठाकुर को 100वां मैच खेलने पर स्पेशल जर्सी मिली। ऋषभ पंत के रिव्यू पर डी कॉक आउट हुए। डेविड मिलर ने आंद्रे रसेल का डाइविंग कैच लपका। निकोलस पूरन सबसे कम बॉल पर 2 हजार रन वाले दूसरे प्लेयर बने। शार्दूल ने लगातार 5 वाइड फेंकी। पढ़िए KKR Vs LSG मैच के टॉप मोमेंट्स और फैक्ट्स… 1. शार्दूल को 100वां मैच खेलने पर स्पेशल जर्सी लखनऊ सुपर जायंट्स ने शार्दूल ठाकुर को 100वां IPL मैच खेलने पर स्पेशल जर्सी दी। शार्दूल अब तक 6 फ्रेंचाइजी के लिए IPL खेल चुके हैं। लखनऊ के बॉलिंग कोच जहीर खान ने उन्हें जर्सी प्रेजेंट की। 2. जहीर खान ने बेल बजाकर मैच शुरू किया लखनऊ के कोच जहीर खान ने बेल बजाकर मैच शुरू किया। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हर मैच से पहले बेल बजाने की परम्परा हैं। 3. आकाश दीप ने पहली बॉल पर 5 रन दिए कोलकाता की पारी का पहला ओवर डाल रहे आकाश दीप ने 16 रन दिए हैं। उन्होंने ओवर की पहली बॉल लेग स्टंप से दूर फेंकी जिसे विकेटकीपर ऋषभ पंत भी पकड़ नहीं सके और बॉल बाउंड्री चली गई। इस बॉल पर वाइड के रूप में एक और बाउंड्री के रूप में 4 कुल 5 रन मिले। 4. पंत ने रिव्यू लिया, डी कॉक आउट आकाश दीप का दूसरा और पारी का तीसरा ओवर रोमांच से भरा रहा। ओवर की पहली बॉल पर क्विंटन डी कॉक ने फाइन लेग पर सिक्स लगा दिया। इसके अगली बॉल पर ऋषभ पंत ने कैच आउट की अपील की और DRS लिया लेकिन सफल नहीं रहे। ओवर की तीसरी बॉल आकाश दीप ने शॉर्ट लेंथ की फेंकी, पुल शॉट खेलने की कोशिश में बॉल उनके पैड पर जा लगी। टीम ने अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद ऋषभ ने DRS लिए और पता चला की बॉल स्टंप्स को हिट कर रही थी। डी कॉक 15 रन बनाकर आउट हुए। बाद में बल्लेबाजी करने आए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ओवर की आखिरी 2 बॉल पर दो चौके लगाए। इस ओवर से कुल 14 रन आए। 5. शार्दूल ने लगातार 5 वाइड फेंकी लखनऊ से 13वां ओवर बॉलिंग करने आए शार्दूल ठाकुर ने लगातार 5 वाइड फेंकी। सभी वाइड ऑफ स्टंप के बाहर की रहीं। इस दौरान अजिंक्य रहाणे स्ट्राइकर एंड पर बैटिंग कर रहे थे। हालांकि, इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने रहाणे को कैच भी करा दिया। 6. मिलर का डाइविंग कैच 17वें ओवर में कोलकाता ने 7वां विकेट गंवाया। शार्दूल ठाकुर की फुल टॉस बॉल पर आंद्रे रसेल ने सामने की तरफ शॉट खेला। मिड ऑफ पर खड़े डेविड मिलर ने आगे की तरफ भागकर डाइव लगाई और कैच लपक लिया। फैक्ट्स: ———————————————— कोलकाता-लखनऊ मुकाबले की मैच रिपोर्ट पढ़िए… कोलकाता घर में लगातार दूसरा मैच हारी: लखनऊ ने 4 रन से हराया लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स पर 4 रन की रोमांचक जीत हासिल की है। यह कोलकाता की उसके घरेलू मैदान पर लगातार दूसरी जीत है। टीम को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट से हराया था। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *