पंत की कप्तानी में लखनऊ की दूसरी हार:मालिक संजीव गोयनका भड़के, फैंस कर रहे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल
IPL 2025 के 13वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन का टारगेट सामने रखा। जिसे पंजाब ने 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। यह लखनऊ की इस सीजन में तीन मैचों में दूसरी हार है। अपने पहले मैच में टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी मैच में टीम ने हैदराबाद को हराया था। लखनऊ सुपर जाएंट्स की हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका गुस्से में नजर आए। उन्होंने ग्राउंड पर LSG के कप्तान रिषभ पंत को सबके सामने फटकार लगाई। उसके बाद वे ड्रेसिंग रूम में भी पंत से कुछ बात करते नजर आए। पंत 3 मैचों में 17 रन ही बना सके
इश सीजन तीन मैचों में पंत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पंत 3 पारियों में कुल 17 रन ही बना सके। वे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। वहीं उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 15 और पंजाब के खिलाफ 2 रन बनाए। ट्रोलर्स के निशाने पर रिषभ पंत रिषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी है। उन्हें लखनऊ सुपर जाएंट्स ने नवंबर 2024 के मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपए में खरीदा था। इतनी रकम मिलने के बावजूद इस सीजन में उनके निराशाजनक प्रदर्शन से फैंस नाखुश है। लोगों ने सोशल मीडिया पर पंत को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। वहीं, मीम्स के जरिए उनका मजाक उड़ाया जा रहा है। कोई उन्हें 27 करोड़ का पहलवान कह रहा है तो कोई उन्हें ड्रॉप करने की बात कह रहा है। लखनऊ का अगला मैच 4 अप्रैल को
लखनऊ अपना अगला मुकाबला 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। फिलहाल LSG 2 पॉइंट्स के साथ पॉइंट टेबल में 9वें स्थान पर है। —————————————————- स्पोर्ट्स की ये खबर भी पढ़े- प्रभसिमरन का स्विच हिट से चौका:श्रेयस ने सिक्स लगाकर मैच जिताया; बडोनी-बिश्नोई ने मिलकर कैच लपका मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 8 विकेट से हराया। निकोलस पूरन के 44 रन से PBKS ने LSG को 172 रन का टारगेट दिया। जवाब में प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर की फिफ्टी की बदौलत पंजाब ने 177/2 का स्कोर बनाकर 22 बॉल रहते मैच अपने नाम कर लिया। पढ़े पूरी खबर-