Monday, April 21, 2025
Latest:
International

पंजाब सरकार की ऑनलाइन NRI मिलनी:विदेशी पंजाबियों की सुनवाई अब वीडियो कॉल पर, मंत्री खुद करेंगे बातचीत, वॉट्सऐप पर भेज सकेंगे शिकायत

Share News

पंजाब सरकार के एनआरआई मामलों के विभाग ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। भारत के इतिहास में पहली बार विदेशों में बसे भारतीय पंजाबियों की समस्याओं को हल करने के लिए “ऑनलाइन एनआरआई मिलनी” आयोजित की जा रही है। ये मिलनी कल, सोमवर, सुबह 11 बजे शुरू होगी। यह वर्चुअल बैठक दुनियाभर में बसे पंजाबियों को सीधे पंजाब सरकार से संवाद करने और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगी। एनआरआई मिनिस्टर कुलदीप सिंह धालीवाल ने इसकी जानकारी सांझा की है। उन्होंने विदेश में बसे पंजाबियों से अनुरोध किया है कि वे सभी यहां मिले और अपनी मुश्किलों को सामने रखें। उनका हल जल्द निकाला जाएगा। विदेश में बसे पंजाबी अपनी शिकायतें पहले से व्हाट्सएप नंबर 9056009884 पर भेज सकते हैं, ताकि मीटिंग के दौरान उनका समाधान किया जा सके। मीटिंग में शामिल होने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लिंक:
https://bharatvc.nic.in/join/5600291247
कॉन्फ्रेंस आईडी – 5600291247
पासवर्ड – 343273 मंत्री धालीवाल खुद सुनेंगे समस्याएं यह बैठक पंजाब सरकार के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप धालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। मीटिंग का लिंक साझा किया जा चुका है ताकि अधिक से अधिक एनआरआई इसमें भाग ले सकें। मंत्री धालीवाल ने बताया कि इससे पहले भी कई बार मिलनियां आयोजित की हैं, लेकिन इसके लिए विदेश में बैठे पंजाबियों को पंजाब आना पड़ता था। इसी कारण कई विदेश में बैठे पंजाबी अपनी बात भी रख नहीं पाते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *