Wednesday, April 16, 2025
Latest:
Entertainment

पंजाब में फिल्म ‘जाट’ में चर्च का सीन विवादों में:ईसाई समुदाय ने जताई कड़ी आपत्ति, कहा- 2 दिन में FIR नहीं तो सिनेमा हॉल का घेराव होगा

Share News

6 दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट पंजाब में विवादों में पड़ती नजर आ रही है। ईसाई समुदाय ने बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा के एक सीन पर आपत्ति जताई है और मामले में फिल्म निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। अगर अगले दो दिनों में उक्त एफआईआर दर्ज नहीं की गई तो पंजाब स्तर पर सिनेमा हॉलों का घेराव करने का ऐलान किया गया है। इसको लेकर ईसाई समुदाय की ओर से जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को लिखित शिकायत दी गई और जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। मिली जानकारी के अनुसार कल यानी सोमवार को ईसाई समुदाय के लोग सिनेमा हॉल का घेराव करने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर रोक लिया। जिसके बाद मामले में शिकायत दर्ज की गई। इस मामले में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बता दें कि फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसमें सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। साथ ही फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी हैं और निर्माता नवीन मालिनीनी हैं। ईसाई समाज द्वारा कमिश्नरेट पुलिस को दी गई शिकायत की कॉपी.. अब पढ़े विरोध करने पहुंचे समाज के नेताओं ने क्या कहा…. जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को दी गई शिकायत में विकलव गोल्डी ने कहा- कुछ दिन पहले एक फिल्म जाट सिनेमाघरों में रिलीज हुई। उक्त फिल्म में एक्टर रणदीप हुड्डा ने हमारे यीशु मसीह और हमारे धर्म में इस्तेमाल होने वाली पवित्र चीजों की बेअदबी की। गोल्डी ने कहा- रणदीप हुड्डा ने चर्च के अंदर खड़े होकर प्रभु यीशु मसीह की तरह खड़ा हुआ और हमारे आमीन शब्द की बेअदबी की गई। गोल्डी ने आगे कहा- साथ ही फिल्म में कहा गया कि आपका प्रभु यीशु मसीह सोया हुआ है और उसने मुझे भेजा है। जिसके बाद हुड्डा सभी को गोलियां मारनी शुरू कर देता है। ऐसे में जो लोग मसीह विरोधी हैं, ऐसी फिल्में देखकर वह हमारी चर्चों पर अटैक करेंगे। जिसके देखते हुए देश विदेश में रहने वाले मसीह भाइचारे में रोष है। पुलिस अधिकारियों के साथ हमारी मुलाकात हो गई है। हमने मामले में कार्रवाई की मांग की है। गोल्डी ने कहा- हमारी मांग है कि पुलिस एफआईआर दर्ज करे और फिल्म को रोके। प्रशासन ने हमें आश्वासन दिया है कि फिल्म के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसके चलते हमने पुलिस को दो दिन का समय दिया है। अगर दो दिन के अंदर एफआईआर दर्ज कर फिल्म को रोक दिया जाता है और फिल्म की टीम को यहां बुला लिया जाता है तो हम विरोध नहीं करेंगे। उन्होंने सभी की गिरफ्तारी की भी मांग की। गोल्डी ने आगे कहा- अगर पुलिस ऐसी कार्रवाई नहीं करती तो हम ईसाई समाज से संबंध रखने वाली जत्थेबंदियों के साथ बैठक करेंगे और बड़ा ऐलान करेंगे। मसीह विरोधियों को हमारी ये चेतावनी है कि अगर आप लोग ऐसा करोगे तो हम चुप नहीं बैंठेंगे। पूरा मसीह भाईचारा इस हरकत से नाराज है। अब पढ़ें क्या है ऐसा, जिसका विरोध कर रहा ईसाई समाज बता दें कि ईसाई समाज द्वारा एक्टर रणदीप हुड्डा पर ये आरोप लगाए गए हैं कि एक सीन में चर्च के अंदर कुछ ईसाई समाज के लोग प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान रणदीप हुड्डा यीशु मसीह की तरह खड़े होकर नजर आते हैं और कहते हैं कि यीशु मसीह ने उन्हें भेजा है। साथ ही आगे गोलियां चलानी शुरू कर देते हैं। ऐसे में समाज ने कहा- हमारा धर्म ये नहीं सिखाता कि आप किसी को नुकसान पहुंचाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *