Thursday, April 24, 2025
Latest:
International

पंजाब में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर:इंटरनेशनल बॉर्डर लांघकर भारतीय सीमा में घुसा, BSF ने की कार्रवाई; शव अजनाला सिविल अस्पताल भेजा

Share News

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने सोमवार को एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया। यह घटना बीओपी वधाई चीमा पोस्ट के पास उस समय हुई, जब बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठिए को रोकने की कोशिश की। BSF सूत्रों के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ के जवानों ने पहले उसे चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा। इसके बाद जवानों ने गोली चलाई, जिससे घुसपैठिए की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर जांच जारी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना रमदास की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घुसपैठिए के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। मृत घुसपैठिए के शव को अजनाला के सिविल अस्पताल की मॉर्चुरी में रखा गया है। बीएसएफ और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है, और मामले की विस्तृत जांच जारी है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते दिनों पठानकोट में घुसपैठिया मार गिराया गया था। सुरक्षा एजेंसियां लगातार सीमा पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि किसी भी अनहोनी को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *