Wednesday, July 9, 2025
Latest:
International

पंजाब में इंडो-पाक बॉर्डर पर फसल काटने के आदेश:BSF ने गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट कराई, किसानों से 2 दिन में खेत खाली करने को कहा

Share News

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पंजाब से सटे पाकिस्तान के बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर हैं। सभी जगहों पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अपनी क्विक रिएक्शन टीमों (QRT) को सक्रिय किया है। पाकिस्तान बॉर्डर पर कंटीले तारों के दूसरी तरफ खेती करने वाले किसानों को BSF ने फसल काटने को कहा है। इसे लेकर अटारी बॉर्डर के आसपास गांव में गुरुद्वारों से अनाउंसमेंट कराई गई। जिसमें कहा गया कि 2 दिन के अंदर किसान गेहूं की फसल काट लें। इसके बाद गेट बंद कर दिए जाएंगे। हालांकि, किसानों ने अधिक समय की मांग की है। उनका कहना है कि 2 दिन में फसल नहीं कट पाएगी। वहीं अमृतसर के अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तानी नागरिकों का देश लौटने का सिलसिला जारी है। अटारी बॉर्डर से पहले लगाए गए नाके पर जाम लगा हुआ है। BSF की टीमें चेकिंग के बाद ही लोगों को आगे जाने दे रही हैं। सरकार ने लौटने का 27 अप्रैल तक का समय दिया है। वहीं मेडिकल वीजा वालों को 29 अप्रैल तक देश छोड़ने को कहा गया है। इधर, पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में अमृतसर के व्यापारियों ने बाजार बंद रखे। इनमें शास्त्री मार्केट, गग्गू मंडी, सर्राफा बाजार, कटड़ा जैमल सिंह, कटड़ा आहलूवालिया, प्रताप बाजार, गोयंका मार्केट, पुरानी मंडी, फोकल पॉइंट भी शामिल हैं। 16 मार्केट एसोसिएशनों के सदस्यों ने हॉल गेट पर पाकिस्तान का पुतला जलाया। अमृतसर में प्रदर्शन की 2 तस्वीरें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *