Tuesday, July 22, 2025
Latest:
Sports

पंजाब के पास टॉप-2 में आने का मौका:आज KKR की मुश्किलें बढ़ा सकती है राजस्थान; कोहली बने टॉप रन स्कोरर

Share News

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 52 मैच खत्म हो चुके हैं। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को हरा दिया। इसी के साथ RCB ने पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया। वहीं प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी CSK अब भी 10वें नंबर पर है। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन… नंबर-1 पर पहुंची RCB IPL में शुक्रवार को RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रन बनाए। जवाब में CSK ने टारगेट चेज करने की कोशिश की, लेकिन टीम 211 रन ही बना सकी। KKR के लिए करो या मरो का मैच IPL में आज पहला मैच कोलकाता और राजस्थान के बीच होगा। कोलकाता 10 मैचों में 4 जीत और 1 बेनतीजा मैच से 9 पॉइंट्स लेकर 7वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर टीम छठे स्थान पर पहुंच जाएगी। फिर अपने दम पर प्लेऑफ में पहुंचने के लिए KKR को बचे हुए तीनों मैच जीतने ही होंगे। अगर KKR आज हारी तो उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी टीमों पर निर्भर रहना होगा। राजस्थान बिगाड़ सकती है कोलकाता का खेल राजस्थान 11 मैचों में 8 हार लेकर प्लेऑफ स्टेज से पहले ही बाहर हो चुकी है। टीम 6 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर है। आज का मैच हारने से RR को कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन टीम अगर आज जीत गई तो कोलकाता के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कम कर सकती है। पंजाब के पास टेबल टॉपर बनने का मौका IPL में आज दूसरा मैच पंजाब और लखनऊ के बीच खेला जाएगा। PBKS 10 मैचों में 6 जीत और 1 बेनतीजा मैच से 13 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है। आज का मैच जीतकर टीम 15 पॉइंट्स लेकर टॉप-2 में पहुंच जाएगी। वहां से फिर PBKS को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए 3 मैच में एक ही जीत की जरूरत पड़ेगी। पंजाब आज अगर हार गई तो टीम को फिर बचे हुए 3 में से 2 मैच जीतने होंगे। लखनऊ के लिए जीत बेहद जरूरी लखनऊ सुपरजायंट्स 10 मैचों में 5 जीत से 10 पॉइंट्स लेकर छठे नंबर पर है। आज का मैच जीतकर LSG 12 पॉइंट्स लेकर इसी पोजिशन पर रहेगी। फिर अपने दम पर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीम को बचे हुए तीनों मैच भी जीतने होंगे। LSG अगर आज हार गई तो क्वालिफाई करने के लिए बचे हुए तीनों मैच जीतने के साथ अपना रन रेट बाकी टीमों से बेहतर भी रखना होगा। कोहली के पास पहुंची ऑरेंज कैप RCB के विराट कोहली ने चेन्नई के खिलाफ 62 रन बनाए। इसी के साथ वे 18वें सीजन के टॉप रन स्कोरर बन गए, उनके नाम 505 रन हो गए। कोहली ने गुजरात के साई सुदर्शन को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 504 रन हैं। आज राजस्थान के यशस्वी जायसवाल 67 रन बनाकर टॉप पर पहुंच सकते हैं। प्रसिद्ध के पास पर्पल कैप 18वें सीजन के टॉप विकेट टेकर में गुजरात के प्रसिद्ध कृष्णा पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 19 विकेट लिए हैं। उनके बाद RCB के जोश हेजलवुड ने 18 और चेन्नई के नूर अहमद ने 16 विकेट लिए हैं। मुंबई के ट्रेंट बोल्ट के नाम भी 16 विकेट हैं, लेकिन नूर से खराब इकोनॉमी के कारण वे चौथे नंबर पर मौजूद हैं। पूरन आज पूरे कर सकते हैं 40 छक्के LSG के निकोलस पूरन 18वें सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर हैं। वे अब तक 34 छक्के लगा चुके हैं, आज 6 छक्के लगाते ही वे 40 सिक्स पूरे कर लेंगे। उनके बाद MI के सूर्यकुमार यादव ने 26 और पंजाब के श्रेयस अय्यर ने 25 छक्के लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *