Friday, July 18, 2025
Latest:
Sports

पंजाब किंग्स की धर्मशाला में प्रेक्टिस शुरू:IPL-2025 की तैयारी में जुटे, चहल समेत 11 खिलाड़ी पहुंचे, 3 मैच यहीं खेलेगी पंजाब टीम

Share News

हिमाचल के धर्मशाला में HPCA के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स की टीम पसीना बहा रही है। धर्मशाला में आईपीएल-2025 की तैयारियों के लिए पंजाब किंग्स का 5 दिवसीय अभ्यास सत्र शुरू हो गया है। टीम के स्टार खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह, शशांक सिंह और युजवेंद्र चहल सहित 11 सदस्य कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं। वे अपनी रणनीतियों को और बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं। इस दौरान HPCA के खिलाड़ी भी पंजाब किंग्स के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं। धर्मशाला स्टेडियम में स्टार क्रिकेटरों को देखने के लिए प्रशंसकों भी पहुंच रहे हैं। युवा फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए लंबा इंतजार कर रहे हैं। दर्शक दीर्घा में बैठे लोग मोबाइल से फोटो और वीडियो बना रहे हैं। हालांकि इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत आम लोगों को खिलाड़ियों से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही। पंजाब किंग्स की टीम अगले 3 दिनों तक धर्मशाला में प्रैक्टिस करेगी। मौसम अनुकूल रहा तो इस दौरान अभ्यास मैच भी खेले जाएंगे। मई में IPL के तीन मैच खेले जाएंगे धर्मशाला में मई महीने में आईपीएल के मुकाबले खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से मैच खेलेगी। पंजाब किंग्स 8 मई को मुंबई इंडियंस से और 11 मई को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी आलोचना पिछले साल विश्व कप के दौरान धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड की आलोचना हुई थी। इसके बाद स्टेडियम में बड़े बदलाव किए गए और नई घास लगाई गई। HPCA के निदेशक संजय शर्मा का कहना है कि इन मैचों से कांगड़ा के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने धर्मशाला में आईपीएल मैच लाने के लिए अरुण धूमल के प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *