Friday, July 18, 2025
Latest:
Sports

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच कल:महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम में पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें, मोहाली में 3-3 मैच जीते

Share News

आईपीएल के रोमांचक मुकाबलों की कड़ी में मंगलवार को मोहाली में एक ऐतिहासिक मैच होने जा रहा है। 6 साल बाद पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें फिर आमने-सामने होंगी। मुकाबला इस बार नए बने महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें 2019 में मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में भिड़ीं थी। जहां दोनों के बीच रिकॉर्ड बराबरी का रहा है। शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार झेल चुकी पंजाब किंग्स के सामने अब घरेलू मैदान पर वापसी की चुनौती है। वहीं दिल्ली कैपिटल से हारकर चेन्नई की टीम भी जीत की तलाश में मैदान में उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों पर जीत का दबाव साफ दिखेगा। अब तक के आंकड़ों में चेन्नई को हल्की बढ़त आईपीएल इतिहास में अब तक पंजाब और चेन्नई के बीच 30 मुकाबले हुए हैं, जिनमें चेन्नई ने 16 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है। मोहाली की बात करें तो वहां दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए हैं और दोनों ने तीन-तीन जीत हासिल की हैं। इससे यह भी साफ है कि घरेलू मैदान का कोई स्पष्ट फायदा नहीं रहा है। धर्मशाला में भी भिड़ीं हैं दोनों टीमें हिमाचल के धर्मशाला में पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड है, वहां दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले गए हैं। इसमें चेन्नई ने 2 बार जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब को 1 मुकाबले में सफलता मिली है। टॉस अहम होगा, दूसरी पारी में पंजाब ज्यादा सफल रिकॉर्ड बताते हैं कि पंजाब किंग्स ने घरेलू मैदान पर चेन्नई के खिलाफ ज्यादातर मैच तब जीते हैं, जब उसने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की है। ऐसे में टॉस जीतकर पंजाब की टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है। हालांकि, राजस्थान से मिली हार को देखते हुए टीम कोई भी रणनीति बनाते वक्त सतर्कता बरतेगी। चेन्नई का स्कोरिंग रिकार्ड भी दमदार चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब के खिलाफ अब तक सबसे ज्यादा 240 रन का स्कोर खड़ा किया है, जबकि उसका न्यूनतम स्कोर 120 रन रहा है। वहीं पंजाब किंग्स ने चेन्नई के खिलाफ 231 रन का सर्वोच्च स्कोर बनाया है और उसका न्यूनतम स्कोर 92 रन रहा है। यानी दोनों टीमों के बीच स्कोरिंग की क्षमता में ज्यादा फर्क नहीं है। चेन्नई की टीम पहुंची मोहाली दिल्ली से हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रविवार को दोपहर करीब 2.30 बजे शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट, चंडीगढ़ पहुंची। टीम के साथ कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, राहुल त्रिपाठी और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी भी थे। टीम सोमवार को मुल्लांपुर स्टेडियम में अभ्यास करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *