Wednesday, July 23, 2025
Latest:
International

पंजाब कांग्रेस नेता बाजवा कल से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर:4 अगस्त तक पर्थ, सिडनी, मेलबर्न में रहेंगे, NRI पंजाबियों से करेंगे मुलाकात

Share News

पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा 24 जुलाई से 4 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे पर्थ, सिडनी, एडीलेड, ब्रिसबेन और मेलबर्न जैसे शहरों में जाएंगे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। बाजवा ने बताया कि जो भी एनआरआई पंजाबी या हलका कादियां के लोग उनसे मिलना चाहते हैं, वे उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे के कोऑर्डिनेटर से संपर्क कर सकते हैं। पोस्ट में उन्होंने संबंधित नंबर भी साझा किए हैं। 31 मई से 5 जून तक किया था अमेरिका दौरा इससे पहले प्रताप सिंह बाजवा ने 31 मई से 5 जून तक अमेरिका का दौरा किया था। न्यूयॉर्क पहुंचने पर इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस, पंजाब चैप्टर (यूएसए) द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वहां उन्होंने ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम के तहत कई एनआरआई (प्रवासी भारतीयों) से मुलाकात की। इस दौरान वे मैनहट्टन में प्रसिद्ध होटल व्यवसायी संत सिंह चटवाल से भी मिले, जो क्लिंटन परिवार के करीबी मित्र और भारत व पंजाबियों के शुभचिंतक माने जाते हैं। इसी दौरे में उनकी तेजी बिंद्रा से भी मुलाकात हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *