पंजाबी गायक हंसराज हंस की पत्नी का निधन:लंबे बीमारी के बाद जालंधर के अस्पताल में अंतिम सांस ली; दलेर मेहंदी की समधन थीं
पंजाब के जालंधर से संबंध रखने वाले प्रसिद्ध सूफी गायक व भाजपा के पूर्व सांसद हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन हो गया है। लंबी बीमारी के बाद आज दोपहर को उन्होंने जालंधर के टैगोर अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी की समधन थीं। दलेर मेहंदी की बेटी अजीत कौर की शादी रेशम कौर के बेटे नवराज हंस से हुई थी। रेशम कौर के निधन के बाद से परिवार में शोक की लहर है। हंसराज हंस के घर में उनके रिश्तेदार दुख प्रकट करने के लिए पहुंच रहे हैं। घर के अंदर टेंट सहित अन्य तैयारी शुरू हो गई हैं। आज से करीब 16 दिन बाद 18 अप्रैल को हंसराज हंस की एनिवर्सरी थी। सिंगर हंसराज हंस के परिवार के साथ 2 PHOTOS… दिल्ली पश्चिम से बीजेपी के सांसद थे हंसराज हंस
पंजाबी सूफी गायक हंसराज हंस दिल्ली पश्चिम सीट से BJP के सांसद थे। लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें पंजाब की फरीदकोट सीट से उतारा गया था, जहां से उन्हें हार का सामान करना पड़ा। हंसराज हंस मूल रूप से जालंधर के गांव शफीपुर के रहने वाले हैं। उनका जन्म 9 अप्रैल 1962 में हुआ था। पंजाब के सूफी गायकों में हंसराज हंस अपने समय पर पहले नंबर पर थे। वह पाकिस्तान के सबसे बड़े गायक हुए नुसरत फतेह अली खान के साथ भी गाना गा चुके हैं। बता दें कि हंसराज के दोनों बेटे पंजाब के चर्चित गायक हैं। हंसराज हंस की शादी 18 अप्रैल 1984 को रेशम कौर के साथ हुई थी। अकाली दल से सियासत की, कांग्रेस से जुड़े, अब BJP सांसद
हंसराज हंस ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत शिरोमणि अकाली दल (SAD) के सदस्य के रूप में की थी। जालंधर से 2009 का लोकसभा चुनाव लड़े थे, जिसमें वह हार गए। इसके बाद वह कांग्रेस के साथ जुड़ गए थे, जहां उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला। इसके बाद वह BJP में शामिल हुए। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…