न झटका न हलाला, बिना जानवर काटे इस तरह तैयार हो रहा मीट ! सेहत के लिए फायदेमंद
Share News
Benefits of Lab Grown Meat: कई देशों में लैब में बनाई गई मीट की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इस मीट को बिना जानवर काटे लैब में तैयार किया जाता है और इसे सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद भी माना जा रहा है. लैब ग्रोन मीट से जुड़ी जरूरी बातें सभी को जान लेनी चाहिए.