Monday, December 23, 2024
Latest:
Technology

न्यू जनरेशन टोयोटा कैमरी भारत में लॉन्च, कीमत ₹48 लाख:अपडेटेड सेडान में 25kmpl का माइलेज और ADAS फीचर, स्कोडा सुपर्ब से मुकाबला

Share News

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज (11 दिसंबर) अपनी पॉपुलर सेडान कैमरी का फैसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। न्यू जनरेशन टोयोटा कैमरी को सिर्फ एक फीचर लोडेड वैरिएंट में पेश किया गया है और इसकी कीमत 48 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है। नई टोयोटा कैमरी की कीमत अपने पिछले मॉडल से 1.83 लाख रुपए ज्यादा है, जिसकी कीमत 46.17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) थी। ग्राहक ऑनलाइन या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर सेडान बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी शुरू कर दी गई है। भारत में टोयोटा कैमरी का सीधा मुकाबला स्कोडा सुपर्ब से है। कैमरी का ये नौवां जनरेशन मॉडल है, इसे नए डिजाइन, नया इंटीरियर लेआउट, नए कंफर्ट फीचर्स, अपडेटेड पावरट्रेन और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया गया है। कार में नेक्सट-जनरेशन हाइब्रिड सिस्टम है, जिससे कंपनी का दावा है कि 25kmpl का माइलेज मिलेगा। एक्सटीरियर : 18-इंच अलॉय व्हील और न्यू डिजाइन ग्रिल
नौवीं जनरेशन टोयोटा कैमरी TNGA-K प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है। इसका इस्तेमाल कई टोयोटा और लेक्सस कारों जैसे अल्फार्ड, सिएना, वेन्जा, लेक्सस ES और लेक्सस RX जैसी कारों में किया जाता है। डिजाइन की बात करें तो इसे कंपनी की नई डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है और इसका लुक काफी फ्यूचरिस्टिक है। कार के फ्रंट में एंगुलर C-शेप्ड DRL के साथ नई डिजाइन की गई पतली LED हेडलाइट दी गई है। दोनों हेडलैंप के बीच में एक हनीकॉम्ब-पैटर्न वाली डुअल टोन ग्रिल है, जिसे बॉडी के कलर से पेंट किया गया है और यह जो कार के निचले हिस्से की ओर फैली हुई है। इसके अलावा शार्प बोनट क्रीज और बंपर पर एयर डक मिलता है। साइड प्रोफाइल में 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं और साइड से यह काफी हद तक पहले जैसी ही है। पीछे की तरफ इसमें न्यू डिजाइन C-शेप्ड LED टेल लाइट और इनके बीच में ‘कैमरी’ बैजिंग दी गई है। इसकी बूट लिड पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर के साथ ‘टोयोटा’ लोगो है और रियर बंपर के निचले हिस्से पर ब्लैक फिनिश है जो इसे रग्ड लुक देते हैं। परफॉर्मेंस : 2.5-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन
नई टोयोटा कैमरी में अपडेटेड 2.5-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे कंपनी के पांचवी जनरेशन हाइब्रिड सिस्टम THS 5 के साथ जोड़ा गया है। इसमें लीथियम आयन बैटरी के साथ 100kW की पर्मानेंट मेग्नेट सिंक्रोनस मोटर दी गई है। ये दोनों मिलकर 230hp की पावर और 221Nm का पीक टॉर्क जनरेट करते हैं। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को e-CVT गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। कंपनी का दावा है कि कार एक लीटर पेट्रोल में 25.49 किलोमीटर चलेगी। इस फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) कार को चलाने के लिए ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *