Tuesday, April 29, 2025
Entertainment

न्यू ईयर मनाने के बाद ऋतिक और सबा लौटे मुंबई:एयरपोर्ट पर गर्लफ्रेंड को प्रोटेक्ट करते नजर आए एक्टर; फैंस बोले- खूबसूरत जोड़ी

Share News

ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ दुबई में नया साल मनाया। अब दोनों मुंबई लौट आए हैं। इस दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर रोमांटिक मूड में स्पॉट किया गया। दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे हैं। दरअसल, ऋतिक और सबा को आज यानी रविवार सुबह मुंबई के एयरपोर्ट पर देखा गया। वीडियो में साफ नजर आता है कि ऋतिक सबा के कंधे पर हाथ रखकर चल रहे थे। इस दौरान एक्टर सबा आजाद को प्रोटेक्ट करते हुए भी नजर आए। 2014 में ऋतिक और सुजैन का हुआ था तलाक
बता दें, ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2014 में तलाक लिया था। पत्नी से अलग होने के बाद ऋतिक पिछले दो सालों से सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। ऋतिक और सबा के बीच पूरे 17 साल का अंतर हैं। ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे ऋतिक
फिल्मों की बात करें तो ऋतिक रोशन को पिछली बार दीपिका पादुकोण के साथ ‘फाइटर’ फिल्म में देखा गया था। इस समय ऋतिक ‘वॉर 2’ के लिए शूटिंग कर रहे हैं। इसमें वो जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *