Tuesday, March 11, 2025
Latest:
International

न्यूयॉर्क में 22 सितंबर को PM मोदी का कार्यक्रम:24000 लोग आएंगे, स्टेडियम की क्षमता से दोगुनी बुकिंग; 26 सितंबर को UN में भाषण

Share News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर भारवंशियों में उत्साह है। पीएम मोदी 22 सितंबर को न्यूयॉर्क के नसाऊ स्टेडियम में ‘मोदी एंड यूएस प्रोग्रेस टुगेदर’ इवेंट को संबोधित करेंगे। अब तक 24 हजार भारतवंशी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। जबकि स्टेडियम की क्षमता 15 हजार है। भारत-अमेरिकी समुदाय के संगठन आईएसीयू के अनुसार रजिस्ट्रेशन कराने वाले भारतीयों की संख्या 30 हजार से भी पार हो जाएगी। आईएसीयू का कहना है कि सबको स्टेडियम में बैठाने की व्यवस्था करने को कहा जा रहा है। मोदी 2014 में न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन और 2019 में ह्यूस्टन स्टेडियम में ‘हाउडी मोदी’ कम्युनिटी इवेंट को संबो​धित कर चुके हैं। इन दोनों इवेंट में भी बड़ी संख्या में भारतीयों ने शिरकत की थी। कार्यक्रम में साइंस-बिजनेस सेक्टर से जुड़े सफल भारतीय शामिल होंगे
पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिका के 50 में से 42 राज्यों से भारतीयों के आने की संभावना है। मुख्य आयोजक आईएसीयू के अनुसार सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, कनेक्टिकट, टैक्सस, फ्लोरिडा से हुए हैं। 590 भारतीय अमेरिकी सामुदायिक संगठन प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। भारतीय- अमेरिकियों के धार्मिक और भाषाई संगठन इसमें शामिल हैं। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में साइंस, एंटरटेनमेंट और बिजनेस सेक्टर से जुड़े सफल भारतवंशी भी शामिल होंगे। यूएन जनरल असेंबली में मोदी का भाषण 26 सितंबर को होगा
पीएम मोदी 26 सितंबर को न्यूयॉर्क में यूएन जनरल असेंबली के 79वें सेशन को संबोधित करेंगे। यूएन के अनुसार इस दिन अहम देशों के शासन प्रमुखों का संबोधन होगा। यूएन का सेशन 24 से 30 सितंबर तक चलेगा। यूएन के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के अनुसार सत्र में भविष्य के लिए वैश्विक डिजिटल ब्लू ​प्रिंट पर समझौते होंगे। बता दें कि पीएम मोदी ने 2021 में यूएन सेशन को संबोधित किया था। ये खबर भी पढ़ें… मोदी ने जो बाइडेन से फोन पर बात की: यूक्रेन-बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 26 अगस्त को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन समेत तमाम वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में शांति और स्थिरता के लिए भारत के समर्थन की बात दोहराई। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *