न्यूजीलैंड ने 8 रन से जीता पहला टी-20:श्रीलंका के काम न आई पाथुम निसांका की फिफ्टी; जैकब डफी प्लेयर ऑफ द मैच
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को रोमांचक पहले टी-20 में 8 रन से हरा दिया। माउंट मैन्गानुई में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। न्यूजीलैंड ने 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका 8 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। श्रीलंका के लिए पाथुम निसांका ने 90 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। 3 विकेट लेने वाले जैकब डफी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। न्यूजीलैंड से डैरिल मिचेल ने 62 और माइकल ब्रेसवेल ने 59 रन बनाए। न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब
शनिवार को टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी होम टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 65 रन तक पहुंचते-पहुंचते 5 विकेट गंवा दिए। टिम रोबिनसन 11, रचिन रवींद्र 8, मार्क चापमन 15, ग्लेन फिलिप्स 8 और मिचेल हेय खाता खोले बगैर आउट हो गए। ब्रेसवेल ने फिफ्टी लगाकर संभाला
5 विकेट जल्दी गिरने के बाद डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने टीम को संभाला। दोनों ने 105 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर 170 रन तक पहुंचा दिया। मिचेल 62 और ब्रेसवेल 59 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में कप्तान मिचेल सैंटनर और जैकरी फोल्क्स 1-1 रन ही बना सके। न्यूजीलैंड ने 172 रन का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका से बिनुरा फर्नांडो, महीश तीक्षणा और वनिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट मथीश पथिराना को मिला। श्रीलंका की मजबूत शुरुआत
173 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम को मजबूत शुरुआत मिली। पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने 121 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। मेंडिस 46 रन बनाकर आउट हुए। पाथुम निसांका फिफ्टी लगा चुके थे, लेकिन पहले विकेट के बाद टीम का बिखरना शुरू हो गया। तेजी में गंवाए विकेट
श्रीलंका को एक समय 46 बॉल पर 52 रन चाहिए थे। यहां से टीम ने 38 रन बनाने में 8 विकेट गंवा दिए। उन्हें 12 बॉल पर 20 रन चाहिए थे, यहां निसांका 19वें ओवर में 90 रन बनाकर आउट हो गए। बाकी कोई भी बैटर 10 रन तक भी नहीं पहुंच सका और टीम 20 ओवर में 164 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड से जैकब डफी ने महज 21 रन देकर 3 विकेट लिए। मैट हेनरी और जैकरी फोल्क्स को 2-2 विकेट मिले। न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा टी-20 मैच 30 दिसंबर को माउंट मैन्गानुई में ही खेला जाएगा।