न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंची:साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया; टिम साईफर्ट ने नाबाद 66 रन की पारी खेली
न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे में चल रही ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर ली है। टीम ने मंगलवार रात को साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड की टीम 26 जुलाई को साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल मुकाबला भी खेलेगी। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में मंगलवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन का टारगेट हासिल कर लिया। टीम के ओपनर टिम साईफर्ट ने नाबाद 66 रनों की पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। साउथ अफ्रीका की खराब शुरुआत
टॉस हारकर बैटिंग कर रही साउथ अफ्रीका खराब शुरुआत के बावजूद 134 रन का स्कोर बनाने में कामयाब हो गई। टीम एक एंड से विकेट गंवाती रही, दूसरे एंड से ओपनर रीजा हेंडिक्स रन बनाते रहे। ओपनर रासी वान डर डुसन 14, रुबीन हरमन 10 और डेवाल्ड ब्रेविस 13 और लुआन डेर प्रिटोरियस एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रीजा हेंडिक्स ने 41 रन की पारी खेलकर स्कोर 100 पार पहुंचाया। रीजा के अलावा, जॉर्ज लिंडे ने नाबाद 23 रन का योगदान दिया। डफी, मिलने और सैंटनर को 2-2 विकेट
न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी, एडम मिलने और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट झटके। विल ओरुर्क को एक विकेट मिला। यहां सैंटनर ने 6 गेंदबाजों से बॉलिंग कराई, इनमें से 4 को विकेट मिले। जक्री फुलकेश और रचिन रवींद्र को विकेट नहीं मिले। कॉन्वे-साईफार्ट की फिफ्टी पार्टनरशिप
135 रन का टारगेट चेज कर रही न्यूजीलैंड की टीम ने मजबूत शुरुआत की। टीम के ओपनर्स ने पावरप्ले के अंदर फिफ्टी पार्टनरशिप की। ओपनर डेवोन कॉन्वे (19 रन) 51 रन के टीम स्कोर पर एंडिले सिमराने का शिकार बने। टिम साईफर्ट फिफ्टी बनाकर नाबाद लौटे
कॉन्वे के आउट होने के बाद साईफर्ट ने मार्क चैपमैन और डेरिल मिचेल के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। साईफर्ट 66 रन बनाकर नाबाद लौटे, चैपमैन ने 20 और डेरिल मिचेल ने 20 रन का योगदान दिया। रचिन रवींद्र 3 रन ही बना सके। अफ्रीकी टीम से सेनुरन मुथुस्वामी ने 2 विकेट झटके। ———————————————–