Wednesday, December 25, 2024
Latest:
Sports

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे-टी20 के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान:कुसल और मोहम्मद की ODI टीम में वापसी; चामिंडु विक्रमसिंघे दोनों टीमों में शामिल

Share News

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका की टीम को अपने घर में न्यूजीलैंड का सामना करना है। विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल परेरा को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम में शामिल किया गया है। साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज की भी वापसी हुई है। चामिंडु विक्रमसिंघे को दोनों टीमों में शामिल किया गया है। चरिथ असलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज दोनों में श्रीलंका टीम का कप्तान बनाया है। असलंका ने भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। परेरा ने एक साल से कोई वनडे मैच नहीं खेला
परेरा ने लगभग एक साल से कोई वनडे मैच नहीं खेला है, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच में नाबाद 55 रन की पारी की बदौलत उन्होंने इस टीम में जगह बनाई है। वहीं, 29 साल के शिराज घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 18.75 की औसत से 84 विकेट लिए हैं। 9 नवंबर को खेला जाएगा पहला टी-20
न्यूजीलैंड का श्रीलंका दौरा 9 नवंबर से शुरु होगा। टी-20 मैच 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे, जबकि तीन वनडे मैच 13, 17 और 19 नवंबर 2024 को खेले जाएंगे। दोनों टी-20 और पहला वनडे दांबुला में खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा वनडे पल्लेकेले में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका टीम
टी-20 स्क्वॉड : चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दिनेश चांडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षना, दुनिथ वेल्लालागे, जेफरी वांडरसे, चामिंडु विक्रमसिंघे, नुवान तुषारा, मथीश पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो। वनडे स्क्वॉड: चरिथ असलंका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, सदीरा समरविक्रमा, निशान मदुश्का, दुनिथ वेल्लालागे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षना। जेफरी वांडरसे, चामिंडु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज। ——————————————————————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… डेविड वॉर्नर सिडनी थंडर्स के नए कप्तान:क्रिस ग्रीन को रिप्लेस करेंगे; 12 दिन पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बैन हटाया था पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग के अगले सीजन के लिए सिडनी थंडर्स के नए कप्तान बनाए गए हैं। वे क्रिस ग्रीन की जगह लेंगे। यह जानकारी बुधवार रात फ्रेंचाइजी ने दी। वॉर्नर 2011 में इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *