Monday, March 10, 2025
Latest:
Sports

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड पहली बार डूरंड कप चैंपियन बना:डिफेंडिंग चैंपियन मोहन बागान को 4-3 से हराया; गुरमीत ने शूटआउट में 2 गोल बचाए

Share News

गुरमीत सिंह की शानदार गोलकीपिंग के दम पर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने एशिया के सबसे पुराने टूर्नामेंट डूरंड कप फुटबॉल का खिताब जीत लिया है। टीम ने 133वें सीजन के फाइनल मुकाबले में 2 गोल से पिछड़ने के बावजूद डिफेंडिंग चैंपियन मोहन बागान को शूटआउट में 4-3 से हराया। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार चैंपियन बनी है। इतना ही नहीं, यह भारतीय फुटबॉल में क्लब की पहली ट्रॉफी भी है। शनिवार रात को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में फाइनल मैच निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी पर रहा। ऐसे में चैंपियन का फैसला शूटआउट से हुआ। 24 साल के गुरमीत सिंह ने तीसरे प्रयास में लिस्टन कोलाको का गोल रोका। फिर 5वें अटैम्प्ट में मोहन बागान के कप्तान सुभाशीष बोस का शॉट रोका और मैच को अपनी टीम के पक्ष में कर दिया। मोहन बागान को उन्हें 13वीं बार दूसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा। यह मैच देखने के लिए नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के मालिक बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम भी मौजूद थे। ऐसा रहा शूटआउट का रोमांच
शूटआउट के दौरान नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की ओर से गुलेर्मो फर्नांडीज, कप्तान मिगुएल जबाको टोम, पार्थिब गोगोई और अलादीन अजराई ने अपने-अपने प्रयास में गोल दागे। वहीं, दूसरी ओर मोहन बागान की ओर से जेसन कमिंग्स, मनवीर सिंह और दिमित्री पेट्राटोस ने गोल किए। लिस्टन कोलाको और कप्तान सुभाशीष बोस गोल करने से चूक गए। किसने क्या जीता हाफ टाइम तक 2-0 की बढ़त पर था मोहन बागान
फाइनल मुकाबले में मोहन बागान की टीम पहले हाफ तक 2-0 की बढ़त पर थी। डिफेंडिंग चैंपियन की ओर से जैसन कमिंस और साहल अब्दुल समद ने गोल दागे। कमिंस ने पेनल्टी पर गोल दागा, जबकि समद ने हाफ टाइम से ठीक पहले फील्ड गोल किया। दूसरे हाफ में अलाएडिन अजारा (55वें मिनट) और गिलर्मो फर्नांडेज (58वें मिनट) गोल करके स्कोर बराबरी पर ले आए। फिर शूटआउट में नॉर्थईस्ट के गोलकीपर गुरमीत सिंह ने दो पेनल्टी बचाकर अपनी टीम की जीत निश्चित कर दी। 136 साल पुराना है डूरंड कप
डूरंड कप टूर्नामेंट एशिया का सबसे पुराना टूर्नामेंट है। यह दुनिका का 5वां सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है। इसकी शुरुआत 1888 में शिमला में हुई थी। अब तक टूर्नामेंट के 133 सीजन खेले जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *